
- देवड़ा ने कहा- डेटा एनालिटिक्स व टैक्स रिसर्च यूनिट का गठन होगा
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में विभागों की दो साल की उपलब्धियों व तीन साल की कार्ययोजना साझा की। उन्होंने कहा कि राजस्व में वृद्धि के लिए शराब के निर्यात को बढ़ावा देने एकीकृत पॉलिसी बनाई जाएगी। शराब उपभोग/विक्रय के एक दिन का लाइसेंस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जारी किया जाएगा। सभी सरकारी विभाग, निगम, मंडल द्वारा दिए जा रहे वर्क ऑर्डर और भुगतान की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके, इसके लिए डाटा रिपोजटरी बनाया जाएगा। डाटा एनालिटिक्स के उपयोग से प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी और बोगस व्यवसायियों पर सतत् निगरानी रखी जाकर गलत आईटीसी के उपयोग पर अंकुश लगाया जाएगा। चलित वाहनों के माध्यम से किए जा रहे कर अपवंचन पर नियंत्रण एवं निगरानी हेतु यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स बताया कि विभाग में पृथक से डेटा एनालिटिक्स एवं टैक्स रिसर्च यूनिट का गठन किया जाएगा। देवड़ा ने कहा कि वित्त विभाग श्रेष्ठ वित्तीय प्रबंधन की ओर जिसमें शून्य आधारित बजट प्रक्रिया के अनुसार बजट तैयार किया जा रहा है। तीन वर्षों के लिए रोलिंग बजट की प्रक्रिया अपनाई गई है, जिसमें बजट प्रक्रिया से संबंधित नवाचार अपनाए जा रहे है।
वीडियो केवायसी से हो रहा है पंजीयन
देवड़ा ने बताया कि मप्र देश का प्रथम राज्य है, जिसमें 75 प्रकार के दस्तावेज पट्टा, पॉवर ऑफ अटर्नी, बंधक इत्यादि का घर बैठे वीडियो केवायसी के माध्यम से पंजीयन हो रहा है। उन्होंने बताया कि संपदा 2.0 को राष्ट्रीय ई-गवर्नेस पुरस्कार 2025 में स्वर्णपदक मिला है।
