जान जोखिम में डाल कर पिकनिक मनाने जा रहे लोग

पिकनिक
  • बारिश के मौसम में पिकनिक स्पॉट पर बढ़ रहे दर्दनाक हादसे…

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। बारिश का मौसम आते ही धरती की सुंदरता बढ़ जाती है। हर तरफ हरियाली बिखर जाती है। पहाडिय़ों से झरने बहने लगते हैं। ऐसे में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने लोग आसपास के पर्यटक स्थलों पर पहुंचने लगते हैं। कई बार खूबसूरत दिखाई देने वाले ये स्थल खतरनाक साबित होते हैं। ये स्थल अब मौत के ब्लैक स्पॉट साबित हो रहे हैं। बारिश से रास्तों और पत्थरों पर फिसलन, पहाड़ों से अचानक अधिक पानी आ जाने से तेज बहाव हादसों की वजह बन जाते हैं। इसके अलावा लोगों का लापरवाही बरतते हुए झरनों में नहाना, जोखिम भरे पाइंट तक पहुंच कर रील्स बनाना और सेल्फी लेना भी जान जोखिम में डाल देते हैं। बारिश में हर साल प्रदेश के इन अलग-अलग पिकनिक स्पॉटों में हादसे होते रहते हैं। बावजूद इसके लोग लापरवाही करते हैं, जान जोखिम में डालते हैं और हादसों को निमंत्रण देते हैं।
रील्स-सेल्फी : नया ट्रेंड, नया जोखिम
आज हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है। रील्स बनाना और सेल्फी लेना दिनचर्या का जरूरी हिस्सा बन गया है। पिकनिक स्पॉट पर लोग जोखिम उठाकर रील्स बनाते हैं, सेल्फी लेते हैं। रील्स और सेल्फी के चक्कर में उन जगहों तक पहुंच जाते हैं, जहां हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। इन नये ट्रेंडों के चलते कई ऐसे हादसे देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें जान तक चली जाती है। बारिश के कारण पिकनिक स्पॉट के रास्ते, जल संरचना के बिखरे पत्थर पर फिसलन हो जाती है। पर्यटन स्थल पर कभी फिसलकर गहरी खाई, तो कभी गहरे पानी में गिरने से हादसे हो जाते हैं। वहीं पहाड़ी इलाका होने के कारण कभी-कभी अचानक ही भारी मात्रा में पानी नीचे की ओर आता है। इससे तेजी से बढ़े जल बहाव में पर्यटकों के पानी से घिर जाने की और बह जाने की घटनाएं अक्सर देखी जाती है।
इस बारिश हादसों में
हाल ही में 29 जून 2025 को ऐसे ही दो हादसे हुए। सतना से आठ दोस्त पन्ना और सतना जिले की सीमा पर स्थित बृहस्पति कुंड पिकनिक मनाने गए थे। ये सभी वाटरफॉल के नीचे नहाने लगे, तभी बारिश के कारण पानी का बहाव तेजी हो गया। तीन युवक बह गये, जिनकी मौत हो गई। वहीं रीवा जिले के क्योटी वाटरफॉल 4 साथियों सँग पिकनिक मनाने आए एयर फोर्स के ट्रेनी ऑफिसर के साथ हादसा हो गया। दोस्तों के साथ नहाते वक्त वे फिसल कर गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
मौज-मस्ती की जगह या ब्लैक स्पॉट
ठ्ठ कभी पानी के तेज बहाव, फिसलन, तो कभी लापरवाही के चलते मौज-मस्ती की ये खूबसूरत जगह मौत के ब्लैक स्पॉट बन जाते हैं। ऐसे ही कुछ स्पॉट हैं:
ठ्ठ भोपाल के आसपास केरवा डैम, कोलार डैम, कलियासोत डैम, भदभदा डैम, हलाली डैम, मिनी पचमढी, महादेव पानी, दिगंबर वाटरफॉल, अमरगढ़ वॉटरफॉल, दोहरा वाटरफॉल।
ठ्ठ इंदौर के आसपास तिछा फॉल, पातालपानी झरना, चोरल डेम, चोरल फॉल, काल, कजलागढ़, कजलीगढ़, शीतलामाता फॉल, जामन्या कुंड, मेहंदी कुंड, मोहाड़ी फॉल, लोहिया कुंड, जोगी भडक़, जूनापानी, हत्यारी खोह, रतबी वॉटरफॉल, चिडिय़ा भडक़, बामनिया कुण्ड।
ठ्ठ विध्य: रीवा का क्योटी और चचाई वाटरफॉल,  अन्य : पन्ना का बृहस्पति कुंड वाटरफॉल, बहुर्ती वाटरफॉल, छिंदवाड़ा के कुकड़ी खापा वाटरफॉल, झिंगरिया वाटरफॉल, घोघरा वाटरफॉल।

Related Articles