ईओडब्ल्यू में अटके केसों की तीन स्तर पर ऑनलाइन निगरानी

ईओडब्ल्यू

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में की जाने वाली शिकायतों की अब ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू की गई है। ईओडब्ल्यू ने प्रदेशभर में इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सिस्टम लागू किया है। इसके तहत शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रकरणों को तीन चरणों में बांटा गया है। शिकायत, क्रिमिनल केस और कोर्ट केस।
अब प्रतिदिन सुबह इस बात की मॉनिटरिंग होती है कि शिकायत पर क्या किया गया। क्रिमिनल केस पर प्रतिदिन की क्या अपडेट और ऐसे ही कोर्ट केस के मामलों में क्या स्थिति है। दरअसल ईओडब्ल्यू में पेंडेसी बढ़ रही है। ऐसे में ईआरपी सिस्टम को सख्ती के साथ लागू किया गया। ईओडब्ल्यू के जांच अधिकारियों को आइडी-पासवर्ड मुख्यालय की ओर से दिए गए हैं। लॉग इन करते ही उन्हें केस का लाइव स्टेटस नजर आने लगता है। उन्हें प्रतिदिन की जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी सब्मिट करनी होती है। मॉनिटरिंग मुख्यालय से की जाती है।

Related Articles