परीक्षा केन्द्र पर अब नजर नहीं आएगा मोबाइल फोन

परीक्षा केन्द्र

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र पुलिस थानों में ही रखे जाएंगे। प्रश्नपत्र थाने से परीक्षा केंद्रों तक लाने में अहम भूमिका कलेक्टर प्रतिनिधि की भी रहती हैं। इस बार कलेक्टर प्रतिनिधि की मोबाइल एप से हाजिरी लगेगी। इसके साथ ही मोबाइल के पूर्णत: प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यह निर्णय बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए माशिमं की ओर से लिया गया है। बता दें कि वर्ष 2022-23 में आयोजित 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 16 प्रश्न पत्र इंटरनेट मीडिया पर खूब बहुप्रसारित हुए थे। इसे देखते हुए मंडल ने इस बार बदलाव किया है।
मंडल की पूर्व में आयोजित कार्यपालिका समिति की बैठक में पुलिस थाने से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र भेजने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रश्न-पत्रों का वितरण समन्वयक संस्था से थानों व परीक्षा केंद्रों तक किए जाने की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। इसके अलावा थानों से केंद्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से प्रश्नपत्रों को निकाले जाने का प्रावधान है, लेकिन कलेक्टर प्रतिनिधि थानों में नहीं पहुंचते थे। इसे देखते हुए मंडल द्वारा इस बार कलेक्टर प्रतिनिधि के लिए मोबाइल एप से हाजिरी अनिवार्य की जा रही है। अब कलेक्टर प्रतिनिधि नहीं पहुंचेंगे तो, उनके खिलाफ कलेक्टर के माध्यम से सख्त कार्रवाई का प्रविधान किया जाएगा।
विद्यार्थियों को सैंपल पेपर से करवाई जा रही है तैयारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इस बोर्ड परीक्षा में छोटे-छोटे प्रश्न ज्यादा हल करने होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या कम रहेगी। परीक्षा में करीब डेढ़ माह बाकी है। इसी बीच माशिमं ने विद्यार्थियों को बदले पैटर्न पर परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए सैंपल पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। स्कूलों में सैंपल पेपर से तैयारी कराई जा रही है। साथ ही छमाही परीक्षा के बाद भी क्लास लगाकर तैयारी कराई जा रही है। गौरतलब है कि माशिमं बदले हुए। हुए पैटर्न पर इस बार परीक्षा लेगा। इसमें करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। दरअसल, माशिमं जुलाई में सब्जेक्ट के चैप्टरों का समूह बनाकर अंक योजना जारी कर चुका है। परीक्षा की तैयारी के लिए मंडल द्वारा अपलोड किए गए सभी विषयों के सैंपल पेपर से स्कूलों में तैयारी कराई जा रही है। फिलहाल नौवीं से 12वीं तक छमाही परीक्षाएं चल रही हैं। इसके अलावा 10वीं व 12वीं की अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर सैंपल पेपर से तैयारी कराई जा रही है।

Related Articles