
- एमपी एमएलए कोर्ट ने 16 जनवरी को हाजिर होने कहा
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। एक मानहानि मामले पर सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने जबलपुर के विधायक लखन घनघोरिया, धार जिले के विधायक उमंग सिंघार (मौजूदा नेता प्रतिपक्ष) और चुरहट विधानसभा के विधायक अजय सिंह राहुल को नोटिस जारी किए हैं। तीनों विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने एक कर्मचारी की मार्कशीट को फर्जी बताकर उसकी मानहानि की है। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट डीपी सूत्रकार ने तीनों विधायकों को 16 जनवरी 2026 को हाजिर होने कहा है। यह मामला नेशनल हेल्थ मिशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) विजय पाण्डेय ने दाखिल किया है। पांडे का आरोप है कि तीनों ही विधायकों ने 5 अगस्त 2025 को उसकी अंकसूची को फर्जी बताकर नौकरी पाने के आरोप लगाए थे। यह आरोप भी लगाया गया था कि आवेदक ने रिश्वत देकर नौकरी पाई है। विधानसभा में हुए हंगामे के बाद मिशन की संचालक सलोनी सिडाना ने आवेदक को हटा दिया था। आवेदक का दावा है कि विभागीय जांच ने उसकी मार्कशीट को सही पाया गया। ऐसे में तीनों ही कांग्रेसी विधायकों ने गलत आरोप लगाते हुए उसकी मानहानि की है। तीनों ही विधायकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की प्रार्थना करते हुए यह मामला दाखिल किया गया। सुनवाई के दौरान आवेदक के साथ अधिवक्ता पारितोष गुप्ता हाजिर हुए। सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने तीनों विधायकों को नोटिस जारी कर हाजिर होने के निर्देश दिए।
