10 जिलाधीशों को मानव अधिकार हनन के मामलों में नोटिस

मानव अधिकार हनन
  • आयोग ने रैगिंग से लेकर सर्पदंश, उपचार में देरी जैसे घटनाओं पर संज्ञान लिया…

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र राज्य मानव अधिकार आयोग ने मानव अधिकार हनन से जुड़े अलग-अलग 12 मामलों में संज्ञान लेकर 10 जिलों के जिलाधीश एवं अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। आयोग ने संबंधितों से घटना के संबंध में जानकारी प्रतिवेदन तलब किया है। जिसमें रैगिंग से लेकर सर्पदंश, उपचार में देरी जैसे घटनाओं पर संज्ञान लिया है। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की बीटेक थर्ड और फोर्थ ईयर के विद्यार्थियों द्वारा हॉस्टल पहुंचकर रैगिंग करने का मामला सामने आया है। सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की और कुछ जूनियर विद्यार्थियों को शौचालय के पॉट पर मुंह रखकर फ्लश कर दिये गये। इस मामले में आयोग ने जिलाधीश इंदौर एवं आयुक्त पुलिस से प्रतिवेदन मांगा है। इंदौर के एमवाय अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों के हाथ एवं कंधे को चूहों द्वारा कुतर देने के मामले में भी आयोग ने अस्पताल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। सागर के सुरखी थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय वृद्धा की सांप के काटने से मौत होने पर जिलाधीश एवं सीएमएचओ सागर से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
छतरपुर जिले के पिपट थानाक्षेत्र के डारगुवां गांव में घर की छत पर सो रहे एक युवक की सांप के काटने से मौत होने और जिले के चांदला में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के दौरान एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर जिलाधीश से जवाब मांगा है। दतिया जिले के गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम बागपुरा में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती की सांप के काटने से मौत होने पर जिलाधीश से आर्थिक मदद के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
नोटिस जारी किया

मुरैना जिले के सिहोनियां थानाक्षेत्र के ग्राम लालू बसई में घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी की सर्पदंश से मौत होने पर जिलाधीश से प्रतिवेदन मांगा है। इसी तरह सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र के ग्राम गवाखेड़ा में जंगल में मवेशी चरा रहे एक बुजुर्ग पर आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत होने पर जिलाधीश को नोटिस जारी किया है। बालाघाट जिले के किरनापुर थानाक्षेत्र के बोरवन जंगल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हॉकफोर्स के तीन जवानों के झुलस जाने की घटना पर आयोग ने जिलाधीश एवं एसपी से रिपोर्ट मांगी है। पन्ना जिले के गुनौर में सडक़ नहीं होने के कारण एक 27 वर्षीय मरीज को परिजनों द्वारा खटिया पर लेकर दलदली कच्चे रास्ते से 03 किमी की दूरी तय करने के मामले में जिलाधीश से जवाब मांगा है। विदिशा जिले के शमशाबाद के गेंदा वरीं गांव में एक गर्भवती महिला को अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने जिलाधीश एवं सीएमएचओ को जवाब मांगा है। मंडला के कलेक्टर को भी नोटिस जारी किया है।

Related Articles