न चाहते हुए प्रदेश संगठन को बनाना पड़ रहा है पार्टी का नया कार्यालय भवन

कार्यालय भवन

भोपाल/हरीश फतेहचंदानी/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश भाजपा का संगठन नया भवन बनाने की जगह उसमें आंतरिक रूप से बदलाव के पक्ष में था, लेकिन अब उसे केन्द्र के निर्देश पर नया कार्यालय भवन बनाना पड़ रहा है। दरअसल, प्रदेश संगठन द्वारा तो केन्द्रीय संगठन को मौजूदा कार्यालय के भवन में ही आंतरिक रुप से कुछ बदलाव करने का प्रस्ताव भेजा गया था।
इसके पीछे प्रदेश संगठन की मंशा पार्टी पदाधिकारियों के लिए पर्याप्त जगह बनाने की थी, लेकिन केन्द्रीय संगठन ने उनकी इस मांग की जगह नए सिरे से कार्यालय बनाने को निर्देश दे दिए। यही वजह है कि अब प्रदेश संगठन को नए सिरे से पुराने भवन की जगह नया भवन बनाना पड़ रहा है। माना जा रहा है की भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का निर्माण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। पुराने भवन को खाली करने के लिए प्रदेश संगठन द्वारा अब पुराने आरटीओ कार्यालय को किराए पर लेने की कवायद की जा रही है। आरटीओ कार्यालय में प्रदेश कार्यालय शुरू होने के बाद ही पुराने भवन को तोड़ने का काम शुरू हो सकेगा। बताया जा रहा है कि नए भवन का नक्शा तैयार है, जिस पर अब केन्द्रीय कार्यालय की मुहर लगना ही रह गया है। वैसे तो अरेरा कॉलोनी में हबीबगंज स्टेशन के समीप स्थित प्रदेश भाजपा का मुख्यालय भवन अभी भी आलीशान और बेहद मजबूत है। यह भाजपा कार्यालय प्रदेश में ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों में मौजूद अन्य राजनैतिक दलों की तुलना में सबसे अच्छा माना जाता है।  यह बात अलग है कि इस भवन में मौजूदा जरुरतों के हिसाब से जगह कम पड़ रही थी। दरअसल कार्यालय में पदाधिकारियों के लिए कक्ष ही उपलब्ध कराए जा पा रहे थे।  इसकी वजह से एक कक्ष में तीन से चार पदाधिकारियों को बैठना पड़ रहा है। इसी तरह से सोशल मीडिया और आईटी सेल के लिए भी पर्याप्त जगह का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। इसके चलते ही प्रदेश संगठन ने कार्यालय भवन के रिनोवेशन का प्रस्ताव बनाकर भेजा था, जिससे की आवश्यकतानुसार निर्माण कर बदलाव किया जा सके। सूत्रों की माने तो इस प्रस्ताव पर केन्द्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष द्वारा पार्टी प्रमुख से चर्चा कर तय किया गया की रिनोवेशन के बाद भी कार्यालय का स्वरूप आज की जरूरतों के हिसाब से नहीं हो पाएगा, जिसकी वजह से ही प्रदेश कार्यालय को पूरी तरह डिस्मेंटल कर नया बनाने का तय किया गया है। नए भवन में कमर्शियल एरिया नहीं रखे जाने का भी निर्णय कर लिया गया है। करीब तीन दशक पहले जब इस पार्टी कार्यालय के भवन का निर्माण किया गया था, तब पार्टी की आय के लिए एक हिस्से में करीब दो दर्जन से अधिक दुकानें भी बनाई गई थीं। जिन्हें किराए पर दे दिया गया था।
आरटीओ भवन होगा नया कार्यालय
करीब एक माह बाद प्रदेश भाजपा का नया मुख्यालय पुराना आरटीओ दफ्तर होगा। इसे अस्थायी रूप से ठिकाना बनाया जा रहा है। इस भवन का चयन कई वैकल्पिक भवनों को देखने के बाद की गई है। मौजूदा दफ्तर के सामने अस्थाई कार्यालय शुरू होने की वजह से जहां कार्यकर्ताओं को भी अधिक परेशानी नहीं होगी, वहीं आरटीओ परिसर बड़ा होने की वजह से पार्किंग जैसी समस्या भी नहीं रहेगी।

Related Articles