
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में मिलने वाली 50 फीसदी छूट पर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। व्यापार मेला 25 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है। इधर छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक 9वां ऑटो एक्सपो लगने जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है। खास यह है कि इस छूट का गजट नोटिफिकेशन छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 31 दिसंबर 2025 को ही जारी कर दिया गया था। यानी ऑटो एक्सपो लगने के 20 दिन पहले ही वहां की सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। वहीं मध्यप्रदेश सरकार व्यापार मेला के शुरू होने के 9 दिनों के बाद भी अभी तक गजट नोटिफिकेशन को जारी नहीं कर पाई है। सवाल उठता है कि आखिर ग्वालियर व्यापार मेले के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया जा रहा है, जबकि यहां का ऑटोमोबाइल सेक्टर सरकार को भी खासा राजस्व बटोर कर देता है। 50 फीसदी छूट की घोषणा अभी तक नहीं होने से ऑटोमोबाइल कारोबारियों की परेशानियों बढ़ा रही है। मेले के लिए 6500 से अधिक वाहनों की प्री-बुकिंग हो चुकी है। डीलरों ने कंपनियों को 18 हजार से अधिक कारों की डिमांड भी भेज चुके हैं। ग्वालियर व्हीकल डीलर्स ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरिकांत समाधिया ने बताया कि 6 जनवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में छूट की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं।
पहले से क्यों नहीं घोषणा
नौ दिन बीतने के बाद भी छूट का नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका है। जब मेला 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक ही लगाया जाना है तो पूर्व ही नोटिफिकेशन जारी क्यों नहीं किया जाता। गत वर्ष मेला छूट का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को उज्जैन मेले के साथ आया था। छूट मिलना 17 जनवरी से शुरू हुआ। ऐसे में कारोबारियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।
