- पाटिल एक माह के लिए बनेंगे वन विभाग के मुखिया
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में नए साल में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसकी वजह है प्रमुख पदों की कमान नए अफसरों के हाथों में आना तय है। दरअसल मौजूदा अफसर अगले साल यानि की 2024 में सेवानिवृत्त होंगे, जिसकी वजह से उनकी जगह नए अफसरों को कमान सौंपी जाएगी। इनमें वन विभाग को तो दो-दो नए मुखिया मिलना तय है। इसी तरह से मार्च में प्रभारी मुख्य सचिव वीरा राणा के सेवानिवृत्त होने पर प्रदेश को नया सीएस मिलेगा, जबकि नवंबर में पुलिस विभाग के मुखिया यानी की डीजीपी सुधीर सक्सेना भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मौजूदा वन विभाग के मुखिया आरके गुप्ता अगले माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह वन विकास निगम के प्रबंध संचालक अभय कुमार पाटिल को कमान सौंपने का निर्णय किया गया है, लेकिन उनका कार्यकाल महज एक माह का ही रहने वाला है। उनके सेवानिवृत्त होने पर फरवरी में वन विभाग के नए मुखिया असीम श्रीवास्तव को बनाया जाएगा। बनेंगे। इसके लिए मुख्य सचिव वीणा राणा की अध्यक्षता में बीते रोज डीपीसी भी कर ली गई है। बैठक में उत्तर प्रदेश के वन बल प्रमुख सुधीर शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इसी बैठक में पहली बार वन बल प्रमुख के लिए डीपीसी कमेटी ने 1986 बैच के अभय कुमार पाटिल और 1988 बैच के असीम श्रीवास्तव के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। इसकी वजह है अगले वन बल प्रमुख पाटिल का कार्यकाल एक महीने का ही है। यानी फरवरी में हॉफ पद के लिए दोबारा डीपीसी नहीं करनी पड़े। फरवरी में बनने वाले वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव का कार्यकाल जुलाई 2025 तक रहेगा। कमेटी ने बैठक में 1990 बैच के बिभाष ठाकुर और विवेक जैन को एपीपीसीएफ से पीसीसीएफ के पद पर प्रमोट करने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि मौजूदा वन बल प्रमुख आरके गुप्ता और लघु वनोपज संघ के एमडी पुष्कर सिंह इसी माह सेवानिवृत होने जा रहें है।
नए साल में होंगे बदलाव
वन विभाग में कई नए बदलाव होने जा रहें है। लघु वन वनोपज संघ एमडी पुष्कर सिंह के रिटायरमेंट के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. अतुल कमार श्रीवास्तव नए एमडी होंगे। वर्तमान में श्रीवास्तव वर्किंग प्लान शाखा के प्रमुख हैं। दरअसल अब तक विभाग में हुई पदस्थापना के दौरान श्रीवास्तव की वरिष्ठता की अनदेखी की गई। इसी कारण यह संभावना जताई जा रही है कि नई सरकार में उनकी पदस्थापना वरिष्ठता के आधार पर होगी। निगम के मौजूदा एमडी पाटिल के वन बल प्रमुख बनने पर पीसीसीएफ प्रशासन-1 आरके यादव को निगम में एमडी के पद पर पदस्थ किया जा सकता है। कैडर में पीसीसीएफ का पद प्रशासन-1 का नहीं है। कैडर में यह पद अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर के अधिकारी के लिए निर्धारित है। श्रीवास्तव के संघ में चले जाने पर वर्किंग प्लान शाखा का प्रभार पीसीसीएफ जेएफएम पीके सिंह को मिल सकता है। इसी तरह से पाटिल के जनवरी में रिटायर होने पर पीसीसीएफ वन्य प्राणी असीम श्रीवास्तव वन बल प्रमुख बनेंगे और उनकी जगह पर 88 बैच के आईएफएस विजय एन अम्बाडे पीसीसीएफ वन्य प्राणी बनाए जा सकते हैं।