राजा भोज एयरपोर्ट: 2025 में यात्री संख्या का बना नया रिकार्ड

  • भोपाल एयरपोर्ट में बढे 8.7 प्रतिशत यात्री, नवंबर में उड़े 1358 विमान

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट पर 2025 में जनवरी से नवंबर के 11 माह में यात्री संख्या ने नया रिकार्ड दर्ज किया है। नवंबर में भोपाल एयरपोर्ट से 1 लाख 56 हजार हवाई यात्रियों ने एक शहर से दूसरे शहर के लिए उड़ान भरी, जोकि नवंबर 2024 के आंकड़ों की तुलना में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि का रिकार्ड दर्ज की गई। इसके साथ ही अब यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल उड़ान के लिए तैयार हो चुका है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि नवंबर में 1358 विमानों की आवाजाही हुई, जबकि नवंबर 2024 में 1256 विमान दर्ज हुए थे। इस प्रकार नवंबर में 8.01 प्रतिशत की वृद्धि विमान की आवाजाही की श्रेणी में शामिल है। भोपाल एयरपोर्ट पर हाल ही में नए रनवे सिस्टम, लैंडिंग रडार प्रणाली सक्रिय हो चुकी है। यात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। नवंबर माह में डेढ़ लाख यात्रियों ने 1358 उड़ानों में सफर किया है। इस तरह हमने पिछले साल नवंबर की तुलना यात्री संख्या में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। जल्दी ही हम इंटरनेशनल उड़ानों को शुरू करने की ओर पहुंच जाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का खुला रास्ता
डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ने भोपाल एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का कस्टम क्लीयरेंस दे चुका है। इससे भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का रास्ता खुल गया है। अधिकारियों ने संकेत दिया कि इंडिगो एयरलाइंस इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर से दुबई की डायरेक्ट फ्लाइट को जल्द ही भोपाल से कनेक्टिविटी मिल सकती है।

Related Articles