नर्मदा का जल बुझाएगा सीहोर की प्यास

नर्मदा का जल
  • हर वार्ड में बहेगी जीवनधारा, शहर को मिलेगी राहत

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। नर्मदा का जल अब शहर की गलियों तक पहुंचने वाला है। वर्षों से जलसंकट झेल रहे नागरिकों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा। शनिवार को बिलकिसगंज में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने नर्मदा जल आपूर्ति की दिशा में चल रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि नगर के हर वार्ड में पेयजल की समस्या का समाधान हो सके। अध्यक्ष राठौर ने बताया कि विधायक सुदेश राय के प्रयासों से सीहोर नगर को भी इस महत्वाकांक्षी योजना में शामिल किया गया है। इस परियोजना पर शासन द्वारा 6493 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके पूरा होते ही नगर के हर घर तक स्वच्छ नर्मदा जल पहुंचेगा। इस योजना से न केवल सीहोर बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी राहत मिलेगी। अब गर्मियों के दिनों में टैंकरों और हैंडपंपों पर निर्भरता कम होगी, और शहरवासियों को नियमित जलापूर्ति मिलेगी।
शहर में बन रहीं नई टंकियां, हर वार्ड में पानी की गारंटी
नगर पालिका के अमले ने जानकारी दी कि शहर में आधा दर्जन से अधिक विशाल पानी की टंकियों का निर्माण तेजी से जारी है। भगवानपुरा डेम से लाई जा रही नर्मदा की धारा इन टंकियों में संचित कर हर मोहल्ले तक पहुंचाई जाएगी। इन टंकियों से पानी की सप्लाई आधुनिक पाइप नेटवर्क के माध्यम से की जाएगी। इस प्रयास से न केवल जलदाब में सुधार होगा, बल्कि हर वार्ड में समान रूप से पानी पहुंच सकेगा।
अमृत योजना 2.0 से मिलेगा सीहोर को स्थायी समाधान
नपाध्यक्ष राठौर ने बताया कि 32 करोड़ की अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत शहर की पेयजल आपूर्ति को नियमित और स्थायी बनाया जा रहा है। हाल ही में 16 लाख लीटर क्षमता वाली नई पेयजल टंकी का भूमि पूजन किया गया है। इसके अलावा लगभग 100 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। नई पाइपलाइन से जर्जर और टूटी लाइनों की जगह आधुनिक स्टील और पीवीसी पाइप लगाए जा रहे हैं, जिससे पानी की बर्बादी और गंदगी की समस्या दूर होगी। नगर पालिका के अधिकारियों के अनुसार, अमृत मिशन 2.0 के पूरा हो जाने के बाद शहर में कम से कम 25 वर्षों तक पेयजल आपूर्ति की समस्या नहीं रहेगी। नई पाइपलाइन और टंकियों के नेटवर्क से हर घर में साफ पानी पहुँचेगा। अब तक कई वार्डों में जहां पानी सप्ताह में एक-दो बार आता था, वहाँ अब रोजाना जल सप्लाई संभव होगी। लोगों को अब पानी के लिए टैंकरों के पीछे भागना नहीं पड़ेगा। अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर नल से जल’ अभियान को साकार करने में सीहोर तेजी से आगे बढ़ रहा है। नगर पालिका की पूरी टीम जलसंकट को खत्म करने के लिए दिन-रात जुटी है।

Related Articles