नकुलनाथ का दावा- वोट चोरी के सबूत मेरे पास

नकुलनाथ
  • यहां के सरपंच-उपसरपंच महाराष्ट्र में भी करते हैं मतदान

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। पूर्व सांसद नकुलनाथ बुधवार को परासिया विधानसभा उमरेठ पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए वोट चोरी का बड़ा बयान दिया। नकुलनाथ ने कहा कि लांगा के सरपंच और उपसरपंच दंपती के नाम महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश दोनों जगह वोटर लिस्ट में दर्ज हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतदाताओं तक पहुंचकर यह सच बताएं कि किस तरह भाजपा ने वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ कर सत्ता हासिल की है।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप
नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदाताओं तक जाकर बताइए कि कैसे भाजपा ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करके गद्दी पर कब्जा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने गद्दी पाने के लिए वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की और जनादेश को चुराया।
कांग्रेस की ओर से जन जागरूकता की अपील
पूर्व सांसद ने इस दौरान किसानों, महिलाओं और आम नागरिकों के शोषण पर भी भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। नकुलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान शुरू किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने परिवार, पड़ोसियों और सभी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में चेक करें और भाजपा की चालाकियों को उजागर करें।
जीएसटी और महिलाओं के मुद्दे पर निशाना
नकुलनाथ ने सरकार पर जीएसटी को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 28 प्रतिशत जीएसटी थोपने का काम किया और जब जनता ने विरोध किया तो इसे घटाकर बचत उत्सव का नाम दे दिया। आठ साल पहले टैक्स लगाया था, अब इसका हिसाब मांगते हैं। इसके अलावा, उन्होंने भाजपा द्वारा महिलाओं को दिए गए वादों को लेकर भी सवाल उठाए। भाजपा ने महिलाओं से कहा था कि उन्हें तीन हजार रुपये मिलेंगे, लेकिन अब बारह सौ रुपये मिल रहे हैं। चुनाव से पहले तीन हजार का वादा किया गया था, पर अब लिस्ट से हजारों नाम काट दिए गए हैं। यह सच्चाई माताओं और बहनों तक पहुंचानी है, नकुलनाथ ने कहा।
किसानों और कालाबाजारी के खिलाफ आवाज उठाई
नकुलनाथ ने किसानों की बदहाल स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद और बीज की कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है, और भाजपा के दलाल इस धंधे में शामिल हैं।

Related Articles