इंदौर से हटाए गए निगमायुक्त को फिर पोस्टिंग मिली

निगमायुक्त
  • 26 आईएएस अफसरों के तबादले, कई अधिकारियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश प्रवास पर रवाना होने से पहले 26 आइएएस अधिकारियों के तबादले रविवार देर शाम कर दिए गए। जेएन कंसोटिया के सेवानिवृत्त होने के बाद से गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास के साथ संभाल रहे थे। चूंकि, गृह विभाग की जिम्मेदारी बड़ी होती है इसलिए उन्हें गृह विभाग का पूरी तरह जिम्मा सौंपने के साथ बाकी विभाग को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर रखा गया है। पर्यटन से उन्हें मुक्त किया गया है, जो इलैयाराजा टी संभालेंगे। प्रमुख सचिव शोभित जैन आयुष और आलोक सिंह मुख्यमंत्री के सचिव के साथ-साथ खनिज साधन विभाग का दायित्व भी संभालेंगे। स्वास्थ्य विभाग में बड़ा परिवर्तन किया है। धनराजू एस को आयुक्त स्वास्थ्य, डा. फटिंग राहुल हरिदास को संचालक स्वास्थ्य सेवाएं और दिशा प्रणय नागवंशी को अपर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बनाया है। एक जनवरी को प्रमुख सचिव, सचिव और अपर सचिव पद पर पदोन्नति के बाद मंत्रालय स्तर पर पदस्थापना में परिवर्तन की तैयारी चल रही थी। गृह विभाग में अतिरिक्त प्रभार को लेकर बार-बार सवाल उठ रहे थे। इसे देखते हुए अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला के प्रभार में मामूली परिवर्तन कर उन्हें गृह विभाग के अतिरिक्त प्रभार के स्थान पर पूर्णकालिक और बाकी विभागों को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि वे संस्कृति और धार्मिक न्यास का काम पहले की तरह देखते रहेंगे। उमाकांत उमराव अगस्त 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनसे खनिज साधन विभाग का काम लेकर मुख्यमंत्री के सचिव आलोक सिंह को दिया है। जान किंग्सली एआर नर्मदा घाटी, जल संसाधन के साथ-साथ उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण का काम भी देखेंगे। एक महत्वपूर्ण परिवर्तन अनय द्विवेदी को आयुक्त वाणिज्यिक कर बनाकर किया है। अभी यह दायित्व धनराजू एस संभाल रहे थे। स्वतंत्र कुमार सिंह को सचिव मछुआ कल्याण और सचिव ऊर्जा विशेष गढ़पाले के प्रभार में परिवर्तन कर उन्हें प्रबंध संचालक पावर मैनेजमेंट के साथ सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया है। स्वास्थ्य तरूण राठी को आदिवासी विकास, अपर सचिव पिछड़ा वर्ग अनुराग चौधरी को मत्स्य महासंघ के प्रबंध संचालक के साथ विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है। नेहा मराव्या को अपर सचिव जनजातीय कार्य, गौतम सिंह को आयुक्त हाउसिंग बोर्ड, वीरेंद्र कुमार को अपर आयुक्त ग्वालियर, निधि निवेदिता को प्रबंध संचालक मत्स्य महासंघ से मुक्त कर आयुक्त महिला एवं बाल विकास बनाया है। राजेश कुमार ओगरे सचिव सूचना आयोग के स्थान पर अपर सचिव वाणिज्यिक कर, ऋषि गर्ग को वर्तमान दायित्व के साथ प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मनीषा सेंतिया को अपर सचिव गृह, बुद्धिश कुमार वैद्य को सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, दिलीप कुमार कापसे को उप सचिव कृषि, मष्तिका निगम नागर को उप सचिव राजस्व और उप सचिव वंदना शर्मा को सचिव राज्य सूचना आयोग पदस्थ किया है।
दिलीप कुमार को बनाया पर्यटन विकास निगम का एमडी
उधर, सरकार ने इंदौर में दूषित जल के मामले में दो जनवरी को निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को हटाकर मंत्रालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का उप सचिव बनाया था। उन्हें अब पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक (एमडी) बनाया राया है। प्रमुख सचिव एम सेलवेंद्रन की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह दायित्व अभी अपर मुख्य सचिव संजय दुबे के पास था। मुख्यमंत्री के सचिव इलैयाराजा टी को आयुक्त पर्यटन के साथ प्रबंध संचालक पर्यटन विकास बोर्ड, कुमार पुरुषोत्तम को प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड, मालसिंह भयडिया को सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तीन साल से ज्यादा वक्त तक जबलपुर में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी रहे अनय द्विवेदी को आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर बनाया गया है। इसी तरह राज्य सूचना आयोग में लंबे समय से पदस्थ अपर सचिव राजेश कुमार ओगरे को वाणिज्यिक कर विभाग का सचिव बनाया है। राजस्व विभाग में पदस्थ गौतम सिंह को आयुक्त, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल बनाया गया है।
सीनियर अफसरों पर जताया विश्वास
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों के अतिरिक्त प्रभार के मद्देनजर सीनियर अफसरों पर विश्वास जताया है। प्रमुख सचिव से निचले स्तर के कई सचिवों को पहली बार स्वतंत्र रूप से विभागों का प्रभार मिला है। इनमें शोभित जैन, स्वतंत्र कुमार, इलैया राजा, जॉन किंग्सले, आलोक सिंह और श्रीमन शुक्ला भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग में तीन अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। इनमें धनराजू एस, राहुल हरिदास, दिशा नागवंशी शामिल हैं।

Related Articles