
- वाट्सएप कॉल पर टिका सिवनी हवालाकांड का बड़ा राज
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। सिवनी जिले में 2.95 करोड़ रुपए के हवाला कांड की जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी सिवनी की निलंबित एसडीओपी पूजा पांडेय को हवाला की राशि कार से जानें की सूचना उनके ही बैचमेट पंकज मिश्रा ने दी थी। मिश्रा बालाघाट में हॉकफोर्स में डीएसपी हैं। एसआईटी ने उनके भी बयान दर्ज किए हैं। जिस रात पुलिस ने हवाला का पैसा पकड़ा था, पूजा पांडेय ने सभी कॉल वाट्सएप ही किए थे।
ऐसे में संभावना है कि वाट्सएप कॉल डिटेल सामने आती है तो मप्र में अब तक का सबसे बड़ा गठजोड़ सामने आ सकता है। इसमें पुलिस के वे अधिकारी एवं कर्मचारी उलझ सकते हैं, जो अभी तक पर्दे के पीछे हैं। फिलहाल एसआईटी इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि पूजा पांडेय ने हवाला कारोबारियों से जो रकम ली थी, उसमें अपने बैचमेट (2018 बैच) पंकज मिश्रा का भी हिस्सा शामिल था या अन्य किसी और का। फिलहाल जांच टीम को इसका प्रमाण नहीं मिला है। आरोपियों की मोबाइल कॉलडिटेल से भी इसका प्रमाण नहीं मिला है। सिर्फ वाट्सएप कॉल डिटेल से ही इसकी जानकारी सामने आ सकती है। खास बात यह है कि वाट्सएप कॉल डिटेल बुलाने का मप्र पुलिस के पास सीधा अधिकार नहीं है। इसमें केंद्रीय एजेंसियों की मदद लेनी पड़ती है। अब ऐसे में सवाल यह है कि मप्र पुलिस सिवनी हवाला मामले की तह तक जाने के लिए वाट्सएप कॉल डिटेल बुलाएगी या नहीं।
पीएचक्यू कर रहा सीधी निगरानी
सिवनी हवाला मामले की जांच सीधे पुलिस मुख्यालय की निगरानी में हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच का दायरा बढ़ सकता है। पूजा के जब्त किए गए दोनों मोबाइल की जांच में सामने आया है कि रात 2 बजे से 4 बजे के बीच वह लगातार किसी से वॉट्सएप कॉल पर जुड़ी हुई थीं। यह कॉल किसके साथ हो रही थी, यह जांच का सबसे अहम विषय है। इन सवालों के जवाब फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे। घटना के चलते सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, कटनी जिले में कुछ पुलिस अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।
सिपाही की सूचना पर पकड़ाया हवाला
2018 बैच के ही डीएसपी पंकज मिश्रा इन दिनों बालाघाट में हॉक फोर्स में तैनात हैं। उन्हें जबलपुर के एक कॉन्स्टेबल ने सूचना दी थी कि हवाला का पैसा सिवनी से निकल रहा है। पंकज ने डीएसपी पूजा को इसकी सूचना दी। बैचमेट से मिली टिप के बाद बाद। पूजा पाण्डेय गनमैन और कुछ भरोसेमंद स्टाफ को लेकर निकल पड़ी। एसआईटी इस पड़ताल में जुटी है कि पंकज से पूजा की बातचीत में क्या फिक्स हुआ था? क्या पंकज ने सीनियर अफसरों को जानकारी दिए बिना एक्शन लेने कहा था? एसआईटी ने पंकज मिश्रा के बयान दर्ज कर लिए हैं।
