
भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। यह जानकार आपको हैरानी होगी की मप्र में पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक काबिल हैं। इसका खुलासा स्किल्ड इंडिया रिपोर्ट 2022 में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार देश में मप्र की महिलाएं काबिलियत में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पुरूष टॉप-10 स्टेट की सूची में भी शामिल नहीं हैं। वीबॉक्स और सीआईआई की ओर से हर साल जारी होने वाली रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर जेंडर वॉइस एम्पलॉयबिलिटी (काबिलियत या रोजगार क्षमता) के मामले में देश में महिलाओं का अनुपात 54.4 फीसदी है, जबकि पुरुष 45.97 फीसदी के महिलाओं से पीछे हैं। हालांकि यह बात और है कि पुरुषों के लिए अवसर महिलाओं से काफी अधिक हैं। स्किल्ड इंडिया रिपोर्ट 2022 के मुताबिक नौकरी योग्य सर्वाधिक काबिल महिलाओं की संख्या के मामले में तेलंगाना पहले पायदान पर कर्नाटक दूसरे और मध्यप्रदेश तीसरे पायदान है। हालांकि काबिल पुरुषों और ओवरऑल स्किल्ड केपेबिलिटी के मामले में मध्यप्रदेश टॉप-10 स्टेट की सूची से बाहर है। पुरुषों की एम्पलॉयबिलिटी के मामले में महाराष्ट्र अव्वल है। जबकि यूपी दूसरे और केरल तीसरे पायदान पर है।
इंटर्नशिप चाहने वाले युवाओं की संख्या में मप्र शीर्ष 10 राज्यों में
डब्ल्यूएनईटी के अध्ययन के मुताबिक इंटर्न के लिए युवाओं की पसंदीदा शहर बैंगलोर, कोचीन और हैदराबाद जैसे शहर हैं, क्योंकि यहां रोजगार के बेहतर अवसर और ढांचागत क्षमता मौजूद है। करियर के पहले कदम के तौर पर इंटर्नशिप चाहने वाले युवाओं की संख्या के मामले में मप्र शीर्ष 10 राज्यों में शामिल है। मप्र में इंटर्नशिप चाहने वाले युवाओं की संख्या 90.07 फीसदी है। चंडीगढ़ के सर्वाधिक 94.12 प्रतिशत उम्मीदवार इंटर्नशिप का लाभ उठाना चाहते थे, जबकि शीर्ष 10 में सबसे कम 89.01 प्रतिशत इंटर्नशिप चाहने वालों की संख्या पश्चिम बंगाल से है। इंटर्नशिप की चाहत रखने वाली यह वह युवा आबादी है जो नौकरी के लिए एकदम तैयार है और कॉर्पोरेट भारत की मांग को समझती है।
अंग्रेजी जानने वाले युवाओं के मामले में मप्र दूसरे स्थान पर
स्किल इंडिया 2021 में बताया गया था कि दूसरी भाषा के रूप में अंग्रेजी जानने वाले सर्वाधिक युवाओं के मामले में मप्र देश में दूसरे स्थान (पहले पर राजस्थान) पर है। न्यूमेरिकल स्किल के मामले में भी महाराष्ट्र के बाद मप्र देश में दूसरे स्थान पर है। वहीं क्रिटिकल थिंकिंग के मामले में मप्र के युवा देश में दूसरे स्थान पर थे। कंप्यूटर स्किल में मामले में मप्र के टॉप-10 स्टेट में दसवें पायदान पर रखा गया था।