
- इन्वेस्टमेन्ट अपॉच्र्यूनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क का इंटरैक्टिव सेशन आज
- धार में पीएम मित्रा पार्क से मेड इन एमपी को मिलेगा विश्व बाजार
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 एफ विजन को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश परिधान और वस्त्र उद्योग में ‘फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन’ की समूची वैल्यू चेन को एकजुट कर वैश्विक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश के धार जिले में स्थापित होने वाले पीएम मित्रा पार्क से प्रदेश में टैक्सलाइल क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। इसी सिलसिले में आज नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्य में इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉच्र्यूनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क मप्र को फार्म टू फैशन की पूरी वैल्यू चेन में अग्रणी बनाएगा। यह पार्क न केवल रोजगार और निवेश का केंद्र बनेगा, बल्कि मेड इन एमपी-वियर अक्रॉस द वल्र्ड के विजन को भी साकार करेगा। इस पार्क को वल्र्ड क्लास इंडस्ट्रियल हब के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसमें 2,063 करोड़ रुपए की लागत से कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है, जिसमें 60 और 45 मीटर चौड़ी सडक़ें, सीवरेज और ड्रेनेज नेटवर्क, अंडरग्राउंड केबल, लॉजिस्टिक्स बे, पार्किंग, सोलर प्लांट, प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स और सेंट्रलाइज्ड स्टीम बॉयलर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मेड इन एमपी – वियर एक्रॉस द वल्र्ड’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि राज्य का औद्योगिक मिशन है, जिसके तहत प्रदेश के उत्पादों की वैश्विक बाजारों तक प्रतिस्पर्धी पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। टेक्सटाईल्स एवं गारमेंट सेक्टर से किसान महिला, युवा एवं गरीब वर्गों का सशक्तिकऱण हो रहा है। पार्क में केवल औद्योगिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक व सहयोगी अधोसंरचना भी विकसित की जा रही है। इसमें आवासीय टावर, कामकाजी महिलाओं के लिए आवास, अस्पताल, चाइल्ड केयर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर और टेस्टिंग लैब्स शामिल होंगे। इससे यह पार्क इंडस्ट्री-फ्रेंडली ही नहीं बल्कि वर्कर-फ्रेंडली भी बनेगा। कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड पहले ही मप्र की संभावनाओं में रुचि जता चुके हैं। बायर सोर्सिंग लीडर्स के साथ एमओयू से डिजाइन, लॉजिस्टिक्स और स्किल डेवलपमेंट का एकीकृत नेटवर्क भी तैयार होगा।
भोपाल में 11 अक्टूबर से होगा मप्र ट्रेवल मार्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के साथ अनौपचारिक चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम की 125वीं कड़ी में प्रदेश की खेल उपलब्धियों का दो बार उल्लेख करने पर प्रधानमंत्री का आभार माना। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री अपने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में समय-समय पर मप्र से जुड़े विषयों का उल्लेख करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर में संपन्न टूरिज्म कॉन्क्लेव में 3200 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनसे ग्वालियर, चंबल के साथ सागर संभाग में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। विषय विशेष पर निवेश प्रोत्साहन के लिए हो रही समिट का प्रदेश को लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में 11 से 13 अक्टूबर की अवधि में भोपाल में मप्र ट्रेवल मार्ट आयोजित किया जाएगा।
