
- 27 देशों के टूर ऑपरेटर आएंगे… ट्रैवल, होटल-होम स्टे संचालक को मिलेगा प्लेटफार्म
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
छह साल बाद मध्यप्रदेश में एमपी ट्रैवल मार्ट शनिवार से शुरू होगा। इसमें 27 देशों के टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 355 सेलर्स, फिल्म जगत से जुड़े कई लोग शामिल होंगे। ट्रैवल, होटल और होम स्टे संचालक भी आएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ निवेशकों की चर्चा और प्रमुख सत्र किए जाएंगे। कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) और एमवीएम कॉलेज ग्राउंड पर ट्रैवल मार्ट लगेगा। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड का दावा है कि प्रदेश का यह सबसे बड़ा ट्रैवल मार्ट होगा। संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि फिक्की के सहयोग से यह सबसे बड़ा राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट में से एक होगा। इससे हमारे प्रदेश के होटलियर, ट्रैवल और टूर ऑपरेटर, होम स्टे संचालक और पर्यटन हितग्राही जिन्हें सेलर्स कहा जाता है, उन्हें बायर्स कहे जाने वाले विदेश और देश के प्रमुख होटलियर, ट्रैवल और टूर ऑपरेटर से संपर्क में आएंगे। इससे न सिर्फ मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में आर्थिक उन्नति के द्वार भी खुलेंगे। पर्यटन के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ेंगे।
पर्यटन, वेडिंग-एमआईसीई सेक्टर में निवेश आएगा
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि ट्रैवल मार्ट पर्यटन, आतिथ्य, फिल्म, वेडिंग सेक्टर में निवेश, साझेदारी और सहयोग का अवसर देगा। कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स आयोजित होंगी, जो अब तक मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में होने वाला सबसे बड़ा व्यवसायिक संवाद होगा। इसके साथ ही पर्यटन और फिल्म उद्योग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और राउंड टेबल सत्र भी होंगे। जिनमें राज्य सरकारों और वेडिंग एवं कॉर्पोरेट आयोजकों के साथ विषयगत चर्चा की जाएगी। इस आयोजन में पर्यटन मंत्रालय के साथ विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के साथ निवेशकों की चर्चा
आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित पैनल डिस्कशन भी होंगे। जिनमें दो प्रमुख सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
पहला सत्र मध्यप्रदेश: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक राज्य की धरोहर, वन्य जीवन, इको-टूरिज्म और उत्सवों पर केंद्रित होगा। दूसरा सत्र द फ्यूचर ऑफ द फिल्म सेक्टर इन मध्य प्रदेश: फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ फिल्म निर्माण और फिल्म आधारित पर्यटन के अवसरों पर चर्चा के लिए समर्पित होगा। इन दोनों ही सत्रों में देश-विदेश के विशेषज्ञ, निवेशक और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
ये भी शामिल होंगे: मार्ट में भारत और विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े कई प्रमुख नाम हिस्सा लेंगे। इनमें डॉ. ज्योत्सना सूरी, परवीन चंदर, राजीव मेहरा, वेद खन्ना, मनीष पुरी, रवि गोसाईं, राकेश कुमार राणा, डॉ. सुश्रुत सुधीर बाबुलकर जैसे प्रतिष्ठित उद्योगपति, आईएटीओ, एफएआईटीएच, एडीटीओआई, टीएएआई जैसी शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
2014 से 2018 तक हो चुके ट्रैवल मार्ट
प्रदेश में साल 2014 से 2018 तक ट्रैवल मार्ट हुए हैं। कोरोना की वजह से बीच में यह मार्ट नहीं हो सका। अब फिर से नए कलेवर के साथ शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके जरिए प्रदेश के समृद्ध पर्यटन उत्पाद, धरोहर, वन्यजीव, ग्रामीण संस्कृति, हस्त शिल्प, खान-पान और फिल्म पर्यटन को एक ही मंच पर प्रदर्शित करेगा। यहां 120 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे। जिसमें प्रदेश के हथकरघा एवं हस्त शिल्प के उत्पाद होंगे।