- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक्स और फेसबुक दोनों में अव्वल

विनोद उपाध्याय
सरकार का निर्देश है कि प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विभाग और अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी एक्स, फेसबुक, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहें और अपने विभाग की योजनाओं की ब्रांडिंग करें। लेकिन देखने में यह आ रहा है कि मप्र के अधिकांश मंत्रियों की पकड़ सोशल मीडिया पर कमजोर है। ऐसे में सरकार का मानना है विभागों के अच्छे काम, उपलब्धि व जनहितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार बराबर नहीं हो पा रहा है। सरकार और विभिन्न विभाग प्रचार-प्रसार करने में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। विभागों के हर दिन, हर माह किए गए अच्छे कार्यों को इस मीडिया में अपलोड किया जाएगा। सफलता की कहानी, अधिकारियों, कर्मचारियों के बेहतर प्रयास को भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
चीफ मिनिस्टर एमपी हैंडल सबसे अधिक प्रभावी
सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और सूचनाओं को हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर चीफ मिनिस्टर एमपी हैंडल को सबसे बड़ा माध्यम माना जाता है। वहीं इंदौर में जिले की सरकारी गतिविधियों की जानकारी उन्हें कलेक्टर के एक्स हैंडल पर त्वरित मिल जाती हैं। सरकार से जुड़ी जानकारियों के लिए इंदौर के लोग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ट्विटर हैंडल को सबसे अधिक देखते हैं। वहीं कई जिलों के लोग फेसबुक ज्यादा देखते हैं और इसमें उन्हें जिला प्रशासन के कामकाज की जानकारी मिलती हैं। लोगों से बात करने से पता चलता है कि सोशल मीडिया के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर मंत्रियों के फॉलोअर्स का आकलन करने पर पता चलता है कि राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, विजय शाह, निर्मला भूरिया, गौतम टेटवाल, दिलीप जायसवाल, राकेश शुक्ला, दिलीप अहिरवार, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी के एक्स पर 5 हजार से भी कम फॉलोअर्स हैं। चेतन्य काश्यप भोपाल के प्रभारी मंत्री होकर भी फॉलोअर्स में पीछे हैं।
जो सक्रिय उसके फॉलोअर्स ज्यादा
सोशल मीडिया हैंडल एक्स और फेसबुक पेज पर कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्रियों के फॉलोअर्स का एनालिसिस करने से पता चलता है कि जो कलेक्टर, प्रभारी मंत्री जितना सक्रिय है, उनके फॉलोअर्स ज्यादा हैं। मुख्यमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव एक्स और फेसबुक दोनों में अव्वल हैं। जबकि इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह एक्स तथा जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना फेसबुक में आगे हैं। वहीं एक्स पर मैहर, मऊगंज, निवाड़ी, अलीराजपुर, बैतूल, हरदा, उमरिया, रतलाम के कलेक्टर पीछे है। पांढुर्णा के सिर्फ 79 फॉलोअर्स हैं। 15 कलेक्टरों के फॉलोअर्स की संख्या 10 हजार से कम है और 10 से 15 हजार फॉलोअर्स वाले 24 कलेक्टर हैं। एक्स पर टॉप-3 कलेक्टर की बात करें तो उनमें इंदौर कलेक्टर के 1.84 लाख, भोपाल कलेक्टर के 81.2 हजार, रीवा कलेक्टर के 42.7 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं फेसबुक पर जबलपुर कलेक्टर के 1.38 लाख, छतरपुर कलेक्टर के 78 हजार और मुरैना कलेक्टर के 68 हजार फॉलोअर्स हैं। टॉप-3 प्रभारी मंत्रियों की बात करें तो एक्स पर सीएम डॉ. यादव-इंदौर के 20.1 लाख, कैलाश विजयवर्गीय-धार के 20 लाख और प्रहलाद पटेल-भिंड के 3.98 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं फेसबुक पर सीएम डॉ. यादव-इंदौर के 10.2 लाख, कैलाश विजयवर्गीय-सतना के 10.2 लाख, विश्वास सारंग-हरदा के 5.21 लाख फॉलोअर्स हैं। इस संदर्भ में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि इंदौर जिले की आबादी अन्य जिलों से अधिक है। इसलिए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति तक सरकार और जिले की प्रशासनिक गतिविधियों तथा योजनाओं को पहुंचाने में सोशल मीडिया बड़ा माध्यम है। इस माध्यम से लोगों की समस्याएं भी पता चलती हैं। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि जिले की प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी सबसे पहले फेसबुक पेज पर दी जाती है। हमारा प्रयास है कि सूचना तत्काल और सटीक रहे। सही न्यूज मिलने से लोगों का जिला प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है। यही कारण है कि फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री यादव सबसे आगे
सरकार के रोज जारी होने वाले आदेश, निर्देश और निर्णय से लोगों को अवगत करने के लिए भी इस प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है। सरकार ने सभी विभाग को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने व इसके उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं, लेकिन उसके बाद भी कई विभाग और अधिकारी सोशल मीडिया अपने फॉलोअर्स नहीं बढ़ा पाए हैं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए भाजपा लगातार प्रयासरत है। भाजपा आलाकमान के निर्देशों का जनप्रतिनिधि पालन भी कर रहे हैं और लगातार फॉलोअर्स बढ़ाने के अभियान में जुटे हुए हैं। हालांकि इस मामले में कई मंत्रियों की खास रूचि नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के मामले में प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव नंबर-1 हैं, जबकि फेसबुक पर फॉलोअर्स के मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पहला स्थान हासिल कर रखा है।