30 तक प्रदेश में मानसून की वापसी होने की उम्मीद

मानसून की वापसी
  • सर्दी की आहट अक्टूबर के पहले हफ्ते में, लेकिन अभी जारी रहेगी मध्यम बारिश

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। दक्षिण पश्चिमी मानसून की अब विदाई का काउंटडाउन – शुरू हो गया है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार 15 सितंबर के आसपास से पश्चिमी राजस्थान सहित कुछ हिस्से से मानसून की वापसी शुरू हो रही है। मध्य प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगी। लेकिन 30 सितंबर तक मप्र में भी मानसून की वापसी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही रात के तापमान में तेजी से कमी आएंगी। प्रदेश में हल्की सर्दी की शुरूआत अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही हो सकती है। अभी दिन में धूप के असर से उमस और हल्की गर्मी रहेगी।
अभी प्रदेश के आसपास सिस्टम
विशेषज्ञ शुक्ला के अनुसार अभी लो प्रेशर एरिया पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है। इससे जुड़ा सकुर्लेशन सोमवार तक दक्षिणी ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्रप्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ से होते पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसका हल्का असर प्रदेश में भी होगा।
आज से कल तक यहां तेज बारिश
रविवार से सोमवार तक डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट जिलों में कुछ जगह तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, गुना, अशोकनगर,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह, सागर, छतरपुर,टीकमगढ़, पांदुर्णा में मध्यम से हल्की बारिश होगी।

Related Articles