- भाजपा करेगी सूफी संवाद का जिलों में आयोजन

भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में भाजपा जुट गई है। हर वर्ग तक अपनी पकड़ मजबूत करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। इसी क्रम में अंबेडकर जयंती तक जिला स्तर पर किसान सम्मेलन किए जा रहे हैं। जिसमें किसानों को श्री अन्न के फायदे बताकर खेती के लिए प्रोत्साहित करेंगे, वही ईद के बाद भाजपा मुस्लिम वोटर्स तक पहुंच बढ़ाने के लिए सूफी संवाद महादान चलाएगी। इसके तहत मंत्री नेता कव्वाली सुनने दरगाह पर जाएंगे। एमपी बीजेपी चुनाव से पहले हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है इसी क्रम में भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम वोटरों तक पहुंच बढ़ाने के लिए सूफी संवाद महा अभियान चलाएगा। इसके तहत बीजेपी के मुस्लिम नेता प्रदेशों के मंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री ईद के बाद कव्वाली सुनने दरगाह पर नजर आएंगे और कव्वालियों के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी की नीतियों का प्रचार किया जाएगा।
योजनाओं का लाभ सभी को बिना भेदभाव के दिया जा रहा
सूफी दरगाह को मानने वाले मुसलमानों को समझाया जाएगा कि बीजेपी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मुसलमानों को दिया जा रहा है सभी राज्यों के अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारियों से सूफी दरगाहों और उनके खादिमों की सूची मंगाई गई है। इस अभियान के अलावा बीजेपी ने कई और पहल की है जिसके जरिए बीजेपी यह संदेश देना चाहती है कि मुसलमान भी उसके केंद्र में हैं।
सूफी संवाद करने के लिए कार्यक्रम तय
मध्य प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के रफत वारसी ने बताया की पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने सूफी संवाद करने के लिए कार्यक्रम तय किए है। इसके लिए प्रदेश में रमजान के बाद कार्यक्रम करेंगे। पहले जिला स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर सूफी संवाद के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है।
एक देश- एक डीएनए, स्नेह सम्मेलन…
बीजेपी इसके बाद मुस्लिम बहुल इलाकों में एक देश एक डीएनए के नाम से स्नेह सम्मेलन शुरू करने जा रही है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले होने वाले सम्मेलनों में कन्वर्टेड मुस्लिम जैसे मूला जाट, मुस्लिम गुर्जर, मुस्लिम राजपूत और मुस्लिम त्यागी के लोगों को शामिल किया जाएगा। सम्मेलन में बीजेपी के बड़े हिंदू नेता भी शामिल होंगे।
14 अप्रैल तक जिलों में होंगे कार्यक्रम
एमपी बीजेपी द्वारा 14 अप्रैल तक जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम करने के निर्देश जिला और मोर्चा पदाधिकारियों को दिए गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार रविवार को संगठन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते पार्टी नेताओं ने जिलों में साफ सफाई के लिए अभियान चलाया 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती मनेगी, तो 14 अप्रैल को प्रदेश के सभी 65 हजार बूथों पर बीजेपी के बूथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता इक_ा होंगे। बता दे बीजेपी की स्थापना दिवस से युवा मोर्चा द्वारा युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आज से किसान मोर्चा ने अंबेडकर जयंती तक जिला सम्मेलन करने का श्री अन्न कार्यक्रम शुरु कर दिया है।