
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। एक युवती द्वारा आरोप लगाकर पलट जाने वाले मामले में अब उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस मामले में वे हाईकोर्ट गए थे। उनके द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की गई थी सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से खिलाफ भ्रामक खबर प्रचारित की जा रही है। इस मामले में हाईकोर्ट से डीजीपी व पुलिस कमिश्नर को मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने का आदेश देने की गुहार की गई थी। याचिका पर सुनवाई में कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि ऐसी रिपोर्टिंग रोके जाने के आदेश कैसे दे सकते हैं। याचिकाकर्ता खुद डीजीपी के समक्ष बात रख सकते हैं। अब इस मामले में एक बार आज सुनवाई होनी है।
मंत्री दत्तीगांव को बताया जा रहा था रेपिस्ट
मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को एक युवती ने रेपिस्ट कहा है। क वीडियो में युवती यह आरोप लगा रही है। हालांकि बाद में इसी युवती का दूसरा वीडियो सामने आया। इसमें उसने कहा- सोशल मीडिया पर उसके नाम से वायरल वीडियो से उसका कोई लेना-देना नहीं है। धार के जिस होटल में एक युवती ने उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को रेपिस्ट कहा, उसके मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर होटल में हंगामे के एक दिन बाद एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज दर्ज की गई।
अब इस तरह की तस्वीरें आयीं सामने
वहीं ,अब महिला के फेसबुक अकाउंड से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव और वह महिला बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बैठे नजर आ रहे हैं। महिला के अकाउंट से सामने आई इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है, अंधेरी रात में किसी होटल में मंत्री राजवर्धन और महिला के मीटिंग प्लेस को जगमग लाइटों से सजाया गया है, साथ ही दिल भी लगाया गया है। वहीं टेबिल को गुलाब के फूलों और रोशनी से सजाया गया है। जहां दोनों बैठकर तस्वीर क्लिक करा रहे हैं। इस फोटो को महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही एक टैक्सट मैसेज भी लिखा है, जहां लिखा है आईएम डाइंग राइट नाउ, एण्ड राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव इस रनिंग अवे, यानि मैं मर रही हूं और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भाग रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने दत्तीगांव को टैग भी किया ।
ये है पूरा मामला
15 दिसंबर को धार जिले के बदनावर के होटल में एक युवती ने दत्तीगांव का नाम इस्तेमाल करते हुए हंगामा किया था। युवती प्राची श्री रिसॉर्ट में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति के साथ आकर रुकी थी। आईडी मांगने को लेकर होटल स्टाफ से युवती की बहस हो गई थी। युवती ने मंत्री दत्तीगांव को रेपिस्ट तक कह दिया था। साथ ही कहा था कि मंत्री आकर उसके पैर छुएगा। उसकी इस बात पर वहां मौजूद होटल मालिक नितिन नांदेचा और एक भाजपा नेता ने आपत्ति जताई थी। इस पूरे विवाद का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवती होटल स्टाफ को अपने मोबाइल में कुछ दिखाती है। इसके बाद स्टाफ बैकफुट पर आ जाता है और युवती से नरमी से पेश आने लगता है। इसके दूसरे ही दिन एक और वीडियो आया। इसमें उसने कहा- सोशल मीडिया पर उसके नाम से वायरल वीडियो से उसका कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में कांग्रेस हमलावर है। पीसी शर्मा द्वारा इस मामले में युवती का मोबाइल जब्त कर जांच करने की मांग की जा रही है।