राज्यमंत्री बागरी ने प्रतिमा स्थापना की जगह किया शौचालय का भूमिपूजन

  • सतना: मामला खुला तो मंत्री बोलीं-गलत कराया, नहीं कराना था

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
प्रदेश की नगरीय निकाय एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी फिर नए विवाद से चर्चा में हैं। रविवार को वे जिले के कोठी कस्बे में मूर्ति स्थापना की बजाय सार्वजनिक शौचालय का भूमिपूजन कर आईं। दीन सहायक संस्था कंबल और वस्त्र वितरण कार्यक्रम में रविवार दोपहर मंत्री बागरी पहुंची थीं। यहां कोठी के पूर्व राजा सीतारमण प्रताप बहादुर सिंह की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन हुआ। बागरी ने कुदाली से गड्ढा किया। पूछा तो उन्हें बताया, राजा की प्रतिमा स्थापित होगी। लोगों के कहने पर उन्होंने दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन से शिला पट्टिका का पर्दा हटाया तो सब दंग रह गए। इस पर सुलभ शौचालय का शिलान्यास लिखा था। इसके बाद स्थिति बिगड़ी तो बागरी ने कहा, छिपाकर नहीं कराना चाहिए था। यह गलत है। मैंने जो भूमिपूजन किया, वह प्रतिमा स्थापित करने के लिए किया है। शौचालय नगर परिषद खुद बनाएगी।

Related Articles