मयंक विश्नोई बने पीपुल्स ग्रुप के वाइस चेयरमैन

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
शिक्षा, चिकित्सा हॉस्पिटेलिटी, रियल एस्टेट, एंटरटेनमेंट और मीडिया क्षेत्र में उत्तर मध्य भारत का अग्रणी पीपुल्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश विजयवर्गीय ने अपने समकक्ष अधिकारों का हस्तांतरण करते हुए मयंक विश्नोई को वाइस चेयरमैन की आधिकारिक नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। मयंक विश्नोई वर्तमान में डायरेक्टर पीपुल्स ग्रुप का कार्यभार संभाल रहे हैं।
अपनी राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि में पहचान बना चुके विश्नोई ने पीपुल्स ग्रुप को एक नई ऊंचाई और मुकाम तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है। विश्नोई युवा वर्ग खासकर शिक्षा, चिकित्सा, रियल एस्टेट एवं एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। मयंक विश्नोई की इस नियुक्ति पर भोपाल में पीपुल्स ग्रुप से जुड़े कर्मचारियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles