भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में इस साल आठ माह बाद चुनाव होने हैं, इसके देखते हुए सरकार ने नए बजट में अपने विधायकों के उन लगभग सभी प्रस्तावों को शामिल किया है , जो चुनावी समीकरणों को साधने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यही वजह है कि इस बार बजट में सड़क, पुल-पुलिया के ढाई सौ प्रस्तावों को शामिल किया गया है।
इसमें अहम बात यह है कि इनमें से अधिकांश प्रस्तावों को शामिल कर बतौर टोकन राशि के रुप में महज एक-एक हजार रुपए का ही बजट रखा गया है। दरअसल, ये वे प्रस्ताव हैं, जिनका अभी सर्वे नहीं हुआ है। इसकी वजह से इनकी लागत का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा या स्थानीय मांग को देखते हुए इन्हें बजट में शामिल किया गया है। इसी तरह द्वितीय अनुपूरक बजट में विधायकों की सिफारिश पर स्वीकृत कई सड़कों के लिए प्रतीकात्मक रुप से महज सौ-सौ रुपये का बजट प्रविधान किया गया था। लोक निर्माण विभाग को एक अप्रैल को जब बजट मिलेगा, तो पूर्व में स्वीकृत मार्गों पर सबसे पहले काम होगा। बजट में लोक निर्माण विभाग के लिए नौ हजार 408 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। इस राशि से पूर्व में स्वीकृत डेढ़ हजार सड़कों के काम प्राथमिकता पर पूरे किए जाएंगे। सड़कों के सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण और पुलों के संधारण के कार्य होंगे। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 4 में 500 मीटर से लेकर 70 किलोमीटर लंबाई की सड़क बनाई जाएंगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अपेक्षित मद में न कार्यों को शामिल किया जाता है, जो लोक महत्व की दृष्टि से आवश्यक होते हैं। यही कारण है कि इनके लिए प्रतीकात्मक राशि ही रखी जाती है। छोटे मार्ग आमतौर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बनाती थी ,लेकिन कार्यों की गुणवत्ता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है।
04/03/2023
0
134
Less than a minute
You can share this post!