
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। भिंड में भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा जिलाधीश संजीव कुमार श्रीवास्तव पर हमला करने की घटना से मप्र आईएएस एसोसिएशन नाराज है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने कहा कि घटना निंदनीय है। यदि अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों का इस तरह का व्यवहार रहेगा तो फिर अधिकारी कैसे काम कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में हम मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से चर्चा कर रहे हैं। भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह और जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव से जुड़ा वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें विधायक कलेक्टर बंगले केबाहर खाद संकट के विरोध में समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे। जब कलेक्टर मिलने आए तब विधायक गेट पर ही पहुंच गए और उन पर हाथ उठाकर मारने की कोशिश की। बताया गया कि इस घटना की जिलाधीश ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी है।