
- आज-कल में आएगी सूची
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के बाद प्रदेश में आज-कल में कई जिलों के कलेक्टरों के तबादले होने वाले हैं। इसमें दतिया कलेक्टर के स्थान पर नए कलेक्टर की पोस्टिंग के साथ कुछ अन्य जिलों के कलेक्टर बदल सकते हैं। इसमें दो साल से अधिक समय पूरा करने वाले और सरकार की प्राथमिकता पर फिट न बैठने वाले कलेक्टर शामिल हैं। इसके साथ ही प्रमुख सचिव वित्त विभाग मनीष रस्तोगी के अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के आदेश आज जारी हो गए।
तबादलों के लिए 10 जून तक की समय सीमा बढ़ा चुके मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद कई जिलों के कलेक्टरों को बदलने का फैसला ले सकते हैं। मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ सीएम जिन जिलों के कलेक्टरों के तबादले होने हैं, उनके नाम फाइनल करेंगे और इसके बाद जीएडी आदेश जारी करेगा। माना जा रहा है कि ये आदेश आज शाम या देर रात तक जारी हो सकते हैं। इस प्रशासनिक सर्जरी में चार से पांच जिलों के कलेक्टर बदलने की संभावना जताई जा रही है जिसमें दो साल से अधिक का कार्यकाल पूरा करने वाले और सीएम-सीएस की प्रायरिटी में फिट न बैठने वाले अफसर शामिल होंगे।
रस्तोगी के एसीएस बनने के आदेश
अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार के रिटायर होने के बाद एक जून से यह पद रिक्त हो जाएगा। इसलिए अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमुख सचिव वित्त मनीष रस्तोगी को प्रमोट कर उनके पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। रस्तोगी से सीनियर हरिरंजन राव केंद्र में पदस्थ हैं। इसलिए रस्तोगी को एसीएस बनने का मौका मिल रहा है। सीएम डॉ मोहन यादव ने रस्तोगी को एसीएस बनाने को मंजूरी कल ही दे दी थी लेकिन सीएस के यहां से जीएडी को फाइल आज मिली, इसके बाद आदेश जारी किए गए।
दतिया कलेक्टर संदीप आज से रिटायर
दतिया कलेक्टर संदीप मॉकिन का कल अंतिम शासकीय कार्य दिवस था लेकिन आज दतिया में एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण होना था। वैसे भी मॉकिन का कार्यकाल आज ही खत्म हो रहा है। इसलिए राज्य शासन ने दतिया में नए कलेक्टर की पोस्टिंग नहीं की थी। बताया जाता है कि आज सीएम और सीएस के बीच दतिया में नए कलेक्टर की पोस्टिंग को लेकर भी चर्चा होगी और इसके बाद आदेश जारी होंगे।
जून में रिटायर होंगे सागर कमिश्नर रावत
सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत जून में रिटायर होने वाले हैं। वे 6 जून को साठ साल के हो जाएंगे लेकिन शासन के नियमों के अनुसार एक तारीख से आगे की तिथि में जन्मदिन होने पर महीने के अंतिम दिन तक काम करने का मौका मिलता है। इसी के चलते रावत 30 जून तक सेवा में बने रहेंगे। सरकार इसके चलते सागर में भी नए कमिश्नर की तलाश कर रही है।
