महाराज भाजपा में अब भी राजा साहब

ज्योतिरादित्य सिंधिया

बिच्छू डॉट कॉम। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ग्वालियर रियासत के ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘महाराज’ नहीं रहे, ‘भाई साहब’ हो गए हैं। भाजपा के नेता उन्हें इस नाम से ही बुलाने लगे थे, लेकिन ग्वालियर में अमित शाह ने अपने संबोधन के प्रारंभ में ज्योतिरादित्य को ‘राजा साहब’ बोल कर सभी को हैरत में डाल दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ‘राजा साहब’ कहने पर जम कर तालियां बजाईं। शाह पहले भी ग्वालियर दौरे के दौरान सिंधिया के महल में जाकर आतिथ्य स्वीकार कर गए थे और संदेश दे गए थे कि भाजपा ने सिंधिया को पूरी तरह से आत्मसात कर लिया है।

Related Articles