
नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, कंपनी अपने वैश्विक कार्यबल के करीब 4 फीसदी की छंटनी करने जा रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो इससे तकरीबन 9,000 से ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों की छंटनी की तलवार लटक रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बड़ी छंटनी के पीछे के कारणों के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
2023 के बाद सबसे बड़ी छंटनी
2 जुलाई को पुष्टि की गई माइक्रोसॉफ्ट ले ऑफ का ये चरण साल 2023 के बाद से टेक दिग्गज कंपनी द्वारा की जाने वाली छंटनी का सबसे बड़ा दौर है। ये छंटनी माइक्रोसॉफ्ट में संगठनात्मक परिवर्तन का हिस्सा है। फिलहाल, कंपनी में इस छंटनी का असर सबसे ज्यादा किस सेक्शन पर पडऩे वाला है इसके बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तमाम रिपोर्टों के आधार पर ये पता चलता है कि कोडिंग असिस्टेंट जैसे एआई ऑपरेटेड उपकरणों का तेजी से इस्तेमाल इससे जुड़े कर्मचारियों को प्रभावित कर सकता है। माइक्रोसॉफ्ट अपने वर्कफ्लो में एआई को शामिल करने पर अधिक फोकस कर रही है और इस साल की शुरुआत में, माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला ने साफ किया था कि किस तरह लगभग सभी कोड का 20-30 फीसदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया था।