नेताओं की लगेगी पाठशाला, सीखेंगे जीत की रणनीति

पाठशाला
  • कांग्रेस का मिशन 2028 पर अभी से फोकस

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में भाजपा का पूरा फोकस मिशन 2028 पर है। इसके लिए अभी से नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मप्र के जिलाध्यक्षों की पाठशाला लगेगी और उन्हें संगठन को मजबूत करने, चुनावी रणनीति बनाने जीत का मंत्र दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मप्र कांग्रेस अक्टूबर माह के अंत में अपने जिला अध्यक्षों के लिए 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी। यह प्रशिक्षण शिविर संगठन को और सशक्त बनाने, जिला अध्यक्षों की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और चुनावी रणनीति तैयार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में संगठन को मजबूत बनाने में जुटी कांग्रेस पार्टी अब मप्र में कांग्रेस नेताओं की पाठशाला लगाने जा रही है। गुजरात के बाद पार्टी मप्र में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों को पार्टी की रीति-नीति और संगठन सृजन के गुर सिखाए जाएंगे। इसमें इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस शिविर के लिए वरिष्ठ नेताओं से समय मांगा है। नेताओं की मंजूरी मिलने के बाद ही तिथि और स्थान तय हो जाएगा। लेकिन यह तय है कि यह प्रशिक्षण शिविर दीपावली के बाद यानी अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह या फिर नवंबर माह में होगा। दरअसल, कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों को पावरफुल बनाने के मकसद से इस तरह के ट्रेनिंग शिविर आयोजित कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई बार मंच से यह बात कह चुके हैं। पार्टी का प्रयास है कि जिले के निर्णय के मामले में जिलाध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम हो। उन पर ऊपर से निर्णय न थोपे जाएं। चुनाव में टिकटों का निर्धारण भी इनकी अनुशंसा पर हो। कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने बताया कि जिला अध्यक्षों के लिए आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही शिविर की तारीख और स्थान फायनल हो जाएगा।
चुनावी रणनीति बनाना सीखेंगे जिला अध्यक्ष
मप्र कांग्रेस का फोकस 2028 के विधानसभा चुनाव पर है। इससे पहले पार्टी ग्राउंड जीरो पर संगठन को मजबूत करने की तैयारियों में जुटी है। संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी पार्टी ने नए जिला अध्यक्षों को सौंपी है। मप्र कांग्रेस अक्टूबर माह के अंत में अपने जिला अध्यक्षों के लिए 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी। यह प्रशिक्षण शिविर संगठन को और सशक्त बनाने, जिला अध्यक्षों की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और चुनावी रणनीति तैयार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। शिविर के दौरान विभिन्न सत्र किए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप के वरिष्ठ नेता एवं मॉटिवेशनल स्पीकर शामिल होंगे, अध्यक्षों को पार्टी के संगठनात्मक ढांचे, जनसंपर्क कौशल, रणनीति निर्माण, नेतृत्व विकास, अभियान संचालन और संवाद कौशल पर विशेष रूप से मार्गदर्शन देंगे। जानकारी के अनुसार अभी प्रशिक्षण शिविर का स्थान फायनल नहीं हुआ है। शुरुआत में मप्र कांग्रेस कमेटी का विचार था कि प्रशिक्षण शिविर पचमढ़ी में आयोजित किया जाए, लेकिन अब तय किया गया है कि प्रदेश के किसी बड़े शहर में शिविर लगाया जाएगा। शिविर के लिए पार्टी उपयुक्त स्थान की तलाश जारी है।

Related Articles