
- अंग्रेजों के मित्र के लिए अब भाजपा में जिंदाबाद-जिंदाबाद
भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम। कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है…डॉ. कुमार विश्वास की सुमधुर पंक्तियों से दतिया महोत्सव का आगाज विगत दिनों दतिया के स्टेडियम ग्राउंड पर हुआ। इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर कटाक्ष किया। काव्य पाठ के दौरान कुमार विश्वास ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में दुश्मनी कभी नहीं पालनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले ग्वालियर में जयभान सिंह पवैया कवि सम्मेलन आयोजित करते थे तो वह कहते थे भाई साहब इसी मैदान में लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से लड़ी थी। फिर हम देशभक्ति से भर जाते थे और गाते थे। ओ अंग्रेजों के मित्र…। तालियों की गूंज से वातावरण गुंजायमान हो जाता था। लेकिन अब ओ अंग्रेजों के मित्र…के लिए भाजपाई जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। आयोजन के शुरुआत में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष के रूप में संबोधित किया, वहीं कुमार विश्वास में प्रधानमंत्री पर काव्य पाठ के दौरान कई बार कटाक्ष किया।
कमलनाथ जी को अब इनके बुरे सपने भी नहीं आते
मंच पर पहुंचते ही डॉ. कुमार विश्वास ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की चुटकी लेना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जो सरकार गिरा दे, अब कांग्रेस नेता कमलनाथ जी को अब इनके बुरे सपने भी नहीं आते हैं। कार्यक्रम में स्वागत परंपराओं के बाद जो दौर चला उससे श्रोताओं को खूब हंसाया। इस दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी कुछ शेरो शायरी वाले अंदाज में चुटकुले और अपने साहित्यिक सूझबूझ का प्रदर्शन मंच पर बखूबी किया। वहीं डॉ. विश्वास ने कोरोना महामारी को लेकर कहा- माई के कृपा से हम और आप वो लोग है जो आज एक-दूसरे को देख रहे हैं।
2024 में चाय वाले को मत आने देना
काव्यपाठ के दौरान एक चाय वाला लोगों को चाय पिलाने आया तो विश्वास ने मौके की नजाकत को भांपते हुए कटाक्ष किया कि अरे देखो चायवाला फिर आया। अभी तो यह आ गया लेकिन 2024 में चाय वाले को मत लाना। लेकिन लोगों को न जाने क्या हो गया है कि वे 500 रुपए का डीजल हो जाने के बाद भी यही कहेंगे कि फिर आएगा तो मोदी ही। अभी 105 रुपए का पेट्रोल आ रहा है और कह रहे हैं कि चाय वाला फिर आएगा।
ट्रंप को पूरा पैकेज लेना था
डॉ. विश्वास ने भाजपा के उस विश्वास पर भी कटाक्ष किया जिसके तहत भाजपाई कहते हैं कि मोदी जहां जाते हैं वहां जीत होती है। विश्वास ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी यही लगा था और उन्होंने मोदी को अमेरिका में बुलाकर सभा कराई, लेकिन चुनाव हार गए। उन्हें कौन बताए की जीत के लिए पूरा पैकेज लेना चाहिए था। भारत में मोदी जहां सभाएं करते हैं, वहां भाजपा की जीत होती है। अगर भाजपा की जीत नहीं होती है तो वहां अमित शाह जाते हैं। ट्रंप यह पूरा पैकेज नहीं ले पाए थे।
सच बोलना सीखो
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सच बोलना सीखो पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं लेकिन लोग इसका विरोध करने से कतरा रहे हैं। अगर आप सच नहीं बोलोगे तो पेट्रोल डीजल के दाम ऐसे ही बढ़ते जाएंगे। यही नहीं उन्होंने कहा कि दीपावली को पेट्रोल पांच और डीजल 10 रूपए कम किया है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।