- पर्यटकों को इस बार से 10 फीसदी ज्यादा शुल्क चुकाना होगा
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम I
मानसूनी सीजन में एक जुलाई से बंद हुए वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के द्वार एक अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। टाइगर रिजर्व प्रबंधन तैयारियों में जुटा है, ताकि पर्यटकों को और बेहतर अनुभव मिल सके। पिछले साल की अपेक्षा इस बार रिजर्व क्षेत्र में कुछ सुविधाओं में सुधार किया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाइड व्यवस्था, सफारी रूट, वॉच टॉवर बेहतर को बनाया गया है। पार्किंग और टिकट काउंटर को लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें टाइगर रिजर्व में 24 से अधिक बाघ हैं, जिनकी संख्या इन तीन महीने में बढऩे की उम्मीद भी है। सभी बाघों ने अलग-अलग स्थानों पर अपना डेरा जमा लिया है, जिसमें दमोह जिले का सबसे अधिक स्थान है।
पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाएं
प्रवेश द्वार: बीना, हिनौती और सिंगौरगढ़ गेट रिजर्व में पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार हैं। जहां कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।
जंगल सफारी: टाइगर रिजर्व में 8 जिप्सी वाहन हैं, एक दिन में 100 से अधिक पर्यटक जंगल सफारी कर सकेंगे।
अन्य सुविधाएं: टिकट काउंटर, पार्किंग और गाइड व्यवस्था को और बेहतर बनाया गया है, ताकि पर्यटकों को आसानी हो।
महंगी होगी जंगल सफारी
अक्टूबर से प्रदेश के तमाम टाइगर रिजर्व के साथ रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व भी पर्यटकों को खुल जाएगा। पर्यटकों को इस बार से 10 फीसदी ज्यादा शुल्क चुकाना होगा, क्योंकि सरकार ने शुल्क बढ़ा दिया है। ऐसे में वीडीटीआर में जंगल सफारी महंगी होगी। प्रति पर्यटक 400 की जगह 440 रुपये, रविवार को 500 की जगह 550 रुपये लगेंगे। एक जिप्सी पर 3300 रुपये तक खर्च होंगे।
बेहतर होगा अनुभव
दुर्गावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एए अंसारी का कहना है। अक्टूबर से टाइगर रिजर्व खुल जाएगा। पर्यटक सुरक्षित, आरामदायक और रोमांचक वन्यजीव दर्शन का आनंद ले सकेंगे। सफारी का अनुभव और बेहतर होगा।
बढ़ेंगी सुविधाएं
टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि इस बार पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस दौरान पर्यटकों को बाघ, तेंदुआ, भालू और अन्य जंगली जानवरों के साथ पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों को देखने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व जैव विविधता के लिहाज से समृद्ध है। वहीं अब यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। अक्टूबर से रिजर्व खुलने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि इस बार पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस दौरान पर्यटकों को बाघ, तेंदुआ, भालू और अन्य जंगली जानवरों के साथ पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों को देखने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व जैव विविधता के लिहाज से समृद्ध है। वहीं अब यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। अक्तूबर से रिजर्व खुलने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी