ईरान का सीजफायर से इनकार इजरायल ने तेज किए हमले

इजरायल
  • तबाही देख इजरायली पीएम ने ईरान को दी धमकी, कहा- भारी कीमत चुकानी होगी

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई रातों-रात और तेज हो गई, क्योंकि दोनों देशों ने अपने हमले जारी रखे हैं। दोनों देशों में हो रही नागरिकों की हत्या ने पूरी दुनिया के लिए चिंता पैदा कर दी कि पुराने दुश्मनों के बीच जारी सबसे बड़ी लड़ाई अब एक और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष का कारण बन सकती है। इधर,  ईरान ने सीजफायर से इनकार कर दिया है जिसके बाद इजरायल ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। तेल अवीव में लगातार सायरन गूंज रहे हैं।
गुस्से में इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू
इजरायल और ईरान के बीच की जंग अब लगातार तेज होती जा रही है। रविवार को दोनों तरफ से कई हमले किए गए। इस जंग से दोनों देशों को भीषण नुकसान हो रहा है। इजरायल ने आरोप लगाया है कि ईरान अब उसके रिहायशी इलाकों में मिसाइल दाग रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के मिसाइल हमले में तबाह हुए बैट याम शहर का दौरा किया और ईरानी मिसइलों में ढेर हुई शहर की इमारतों का जायजा लेते हुए नेतन्याहू ने ईरान को सीधे चेतावनी दी कि इस तबाही की अब उसे भारी कीमत चुकानी होगी। इजरायल का बैट याम शहर तेल अवीव के नजदीक है। बैट याम शहर की तबाही देखकर नेतन्याहू ने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित निर्दोष नागरिकों की हत्या करने पर ईरान को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। नेतन्याहू ने कहा, ईरान जानबूझकर इजरायल के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। इसका अब हम उचित जवाब देंगे। हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे और भीषण तरीके से अब हमला करेंगे। नेतन्याहू ने सख्त लहजे में कहा कि इजरायल के लिए यह जंग अस्तित्व की लड़ाई है क्योंकि ईरान का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम इजरायल के लिए दोहरी विनाशकारी धमकी है। उन्होने शहर की तरफ दिखाते हुए कहा- देखिए, रिहायशी इलाकों को कितना नुकसान पहुंचाया गया है, अगर इनके पास परमाणु बम होते तो क्या होता। ऐसे में हम अब अपनी रक्षा करने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन ग्विर ने भी बैट याम शहर का दौरा किया है। बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच 13 जून से ही युद्ध जारी है और अब ये बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने 13 जून को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। उसका दावा है कि रविवार को उसने 2,300 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वी ईरान में माशाद एयरपोर्ट पर हमला किया था। वहीं, ईरान का दावा है कि उसने इजरायल के तीन लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और दो पायलटों को बंधक बना लिया है।
खामेनेई की हत्या की प्लानिंग कर रहा था इजरायल! ट्रंप ने लगाया वीटो
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की उस योजना पर वीटो लगा दिया, जिसमें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या की साजिश रची गई थी। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि क्या ईरानियों ने अब तक किसी अमेरिकी को मारा है? नहीं। जब तक ऐसा नहीं होता, हम ईरान के राजनीतिक नेतृत्व को निशाना बनाने की बात भी नहीं करेंगे। जब इस रिपोर्ट के बारे में इजऱायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। हालांकि मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में नेतन्याहू ने संकेत दिए कि ईरान में सत्ता परिवर्तन संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि हमलों से पहले ट्रंप को सूचित कर दिया गया था।
ट्रंप की चेतावनी और कूटनीतिक संतुलन: ट्रंप ने एक ओर जहां ईरान को चेतावनी दी, वहीं दूसरी ओर कूटनीति का भी दरवाज़ा खुला रखा। उन्होंने टू्रथ सोशल पर लिखा कि अगर हम पर किसी भी प्रकार का हमला होता है, तो अमेरिकी सेना की पूरी ताकत और शक्ति ईरान पर ऐसे बरसेगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी। इसके बावजूद ट्रंप ने आशा जताई कि ईरान और इजऱायल के बीच शांति समझौता संभव है। उन्होंने कहा कि हम आसानी से एक समझौते पर पहुंच सकते हैं और इस खूनी संघर्ष को खत्म कर सकते हैं। ट्रंप ने इजरायल-ईरान से शांति के लिए डील करने की अपील की है। उन्होंने उम्मीद भी जताई कि दोनों कट्टर दुश्मन समझौता करेंगे। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच और अपने पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो के बीच चल रहे झगड़े को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि इसी तरह इजरायल और ईरान के बीच भी जल्द ही शांति होगी। अब कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं। वहीं, क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने ट्रंप से फोन पर बातचीत कर कहा कि तुर्की ईरान और इजरायल के बीच परमाणु विवाद सुलझाने में मध्यस्थता करने को तैयार है।

Related Articles