सारसी रिसोर्ट और सैलानी आईलैंड को चलाएंगे निवेशक

आईलैंड
  • एक को पीपीपी मॉडल और दूसरे को मैनेजमेंट मॉडल पर देने की तैयारी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। इसको देखते हुए एमपी टूरिज्म पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रयोग भी कर रहा है। इसी कड़ी में  राज्य सरकार प्रदेश के दो आइलैंड पर बने दो लग्जरी रिसॉर्ट के दरवाजे निजी निवेशकों के लिए खोलने जा रही है। एमपी टूरिज्म शहडोल के सरसी रिसॉर्ट को 60 साल के लिए पीपीपी मॉडल पर और खंडवा के सैलानी रिसॉर्ट को मैनेजमेंट मॉडल पर देने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले भोपाल स्थित लेकव्यू रेसीडेंसी (लेक व्यू अशोका) के लिए पीपीपी मोड पर देने के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं।
गौरतलब है कि सरसी तो पिछले साल ही लॉन्च किया गया है, जबकि सैलानी सात साल पुरानी प्रॉपर्टी है। ये दोनों की लोकेशन आकर्षक हैं, इसके बावजूद दोनों प्रॉपर्टी घाटे में चल रही हैं। सारसी रिसोर्ट की शुरुआत 14 दिसंबर 2024 को हुई थी। यह  शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बना है। यह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 45, मैहर से 50 और सतना से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। 35 हेक्टेयर में बन इस रिसॉर्ट की कुल लागत 29 करोड़ रुपए है। इसमें 10 एसी रूम, रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हॉल, बोट क्लब, लॉन, हेलीपैड, जेटी और तीन घाट, ऑर्गनिक किचन गार्डन, वॉटर बाइक की सुविधाएं हैं। सैलानी आईलैंड की शुरुआत 24 मई 2017 को हुआ था। नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर बांध के बैकवॉटर पर इसे विकसित किया गया है। यह इंदौर से 90 और ओंकारेश्वर से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। यह 4 हेक्टेयर में बना हुआ है और इसकी कुल लागत 15 करोड़ रुपए है। इसमें 22 एसी कॉटेज, एक एसी सुइट, रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हॉल, बोट क्लब, लॉन, हेलीपैड, जेटी और तीन घाट, ऑर्गनिक किचन गार्डन, वॉटर बाइक, प्ले एरिया की सुविधा है।

Related Articles