अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 56.96 ग्रा. एमडी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। क्राइम ब्रांच की टीम ने आगर मालवा के ड्रग पैडलर समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 56.96 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है। आगर मालवा का ड्रग पैडलर राजस्थान से एमडी पाउडर खरीदकर भोपाल के दो तस्करों को बेचने आया था। पुलिस ने 56.96 ग्राम एमडी समेत एक अल्टो कार, दो बाइक, चार मोबाइल व एक तोल कांटा समेत 50 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एडिशनल डीसीपी (क्राइम) शैलेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक 19 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि शाहजहांनाबाद स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास ईदगाह हिल्स में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति बेचने के लिए एमडी लेकर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। टीम के पहुंचने से पहले ही तस्कर मौके पर पहुंच गए थे। मुखबिर के बताए हुलिए वाली बाइक और दोनों शख्स खड़े दिखाई दिए। वहीं पर काले रंग की बिना नंबर की अल्टो कार भी खड़ी थी। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अफजल खान (32) निवासी सात दुकान देवकी नगर थाना निशातपुरा व किफायतुल्लाह खान (51) निवासी आगर मालवा थाना आगर जिला आगर का होना बताया। पूछताछ में पता चला कि अल्टो कार किफायतुल्लाह की है जबकि मोटरसाइकिल का मालिक अफजल खान है। तलाशी लेने पर अफजल खान के लोअर की जेब से पारदर्शी पन्नी में रखा 22.45 ग्राम और किफायतुल्लाह के लोअर की जेब से 31.21 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ। इस प्रकार दोनों आरोपियों के पास से कुल 53.66 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी अफजल खान ने बताया कि इससे पहले दो-तीन बार 10 से 15 ग्राम एमडी पाउडर अपने दोस्त अरबाज से खरीद चुका हूं। अफजल आरोपी किफायतुल्लाह का दामाद है। अफजल के जेल जाने के बाद उसके ससुर से एमडी खरीदने की बात हुई थी। किफायतुल्लाह मुझे एमडी पाउडर देने भोपाल आयाथा। उससे 22 ग्राम एमडी पाउडर लिया था।
राजस्थान के लाला से खरीदा था एमडी पाउडर
आरोपी किफायतुल्लाह ने बताया कि एमडी बेचने के मामले में नारकोटिक्स विभाग ने उसके दामाद अरबाज खान को गिरफ्तार किया है। वह इंदौर जेल में बंद है। उसके मोबाइल में एमडी की खरीद-फरोख्त के ऑनलाइन पैसे आए थे। उन्हीं से संपर्क कर एमडी पाउडर देने भोपाल आया था। शाम करीब पांच बजे उसने मंजूर को 3.30 ग्राम एमडी दिया था। मंजूर ने भी एमडी पाउडर बेचने के बाद पैसे देने की बात कही थी। उसके बाद अफजल को एमडी देने आया था। अफजल ने भी ऑनलाइन पैसे देने के लिए कहा था। किफायतुल्लाह ने बताया कि वह 56.96 ग्राम एमडी ग्राम दुधालिया राजस्थान निवासी टीका लाला उर्फ इमरान से लेकर आया था।

Related Articles