- गर्भगृह में प्रवेश कर एक-दूसरे को पहनाई माला

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
देवास माता मंदिर से लेकर उज्जैन महाकाल मंदिर के नियमों को ताक पर रख हर बार प्रवेश करने वाले भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बड़े बेटे अंजनेश शुक्ला ने एक बार फिर कारनामा किया है। जनता के लिए खजराना गणेश मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित है। ऐसे में न केवल अंजनेश ने पत्नी के साथ गर्भगृह में प्रवेश किया, बल्कि वहीं वरमाला की रस्म भी की। हद तो यह कि वह सिंहासन के पहले पायदान पर चढ़ा गया। पिछले दिनों अंजनेश का विवाह हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। अंजनेश अपनी पत्नी के साथ गर्भगृह में पहुंचा। सिंहासन के पहले पायदान पर चढक़र शीश झुकाया। इसके बाद उतरकर गर्भगृह में भगवान गणेश के समक्ष एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
पुजारी बोले- अनुमति कलेक्टर देते हैं
पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति और कलेक्टर चाहें तो वे गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं। भट्ट ने अपने बाहर होने का हवाला देते हुए कहा, अंजनेश को प्रवेश की अनुमति थी या नहीं उन्हें नहीं पता।
