इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन से इंदौर और भोपाल के बीच रेल संपर्क मजबूत होगा

  • 2030 तक तैयार होगी ब्राडगेज रेल लाइन

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
भोपाल के यात्रियों को जल्द ही तेज, आसान और कम भीड़ वाला नया रेल विकल्प मिलने वाला है। इंदौर-बुदनी नई ब्राड गेज रेल लाइन शुरू होने के बाद भोपाल से इंदौर, नागपुर, जबलपुर और मध्य व पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर सफर करने वालों का समय बचेगा और यात्रा आरामदायक होगी।
यह रेल लाइन 2030 तक तैयार होगी। अभी भोपाल-इटारसी रूट पर ट्रेनों का भारी दबाव रहता है, जिससे देरी और भीड़ की समस्या होती है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा/तैयार की जा रही यह इंदौर-बुदनी नई ब्राडगेज रेल लाइन परियोजना सेंट्रल मप्र के लिए रणनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है। 205 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के जरिए इंदौर और बुदनी को सीधे जोड़ा जाएगा। यह लाइन सीहोर, देवास और इंदौर जिलों से होकर गुजरेगी, जिससे कई नए इलाके रेल नेटवर्क से जुड़ेंगे। 80 बड़े पुल, 99 छोटे पुल का होगा निर्माण: इस परियोजना में दो बड़ी सुरंगें, 80 बड़े पुल, 99 छोटे पुल, दो लंबे वायाडक्ट और 18 नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं। यह लाइन सीहोर, देवास और इंदौर जिलों से होकर गुजरेगी, जिससे कई ऐसे कस्बे और गांव रेल नेटवर्क से जुड़ेंगे, जहां अब तक ट्रेन की सुविधा नहीं थी। भोपाल के यात्रियों को नए मार्ग पर बेहतर कनेक्टिविटी और कम भीड़ वाली ट्रेनों का विकल्प मिलेगा। यह परियोजना माल ढुलाई के लिए फायदेमंद होगी। सीधा रूट मिलने से लाजिस्टिक्स लागत कम होगी और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। भोपाल को बेहतर सप्लाई चेन, नए व्यापारिक अवसर मिलेंगे, रोजगार बढ़ेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार के लिए पहुंच आसान होगी।
यात्रियों को ये होगा फायदा
– इंदौर, जबलपुर, नागपुर जैसे शहरों तक पहुंचने में 2 घंटे बचेंगे।
– नया रूट बनने से उस पर दबाव कम होगा।
– भोपाल से इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के लिए डायरेक्ट ट्रेनें शुरू हो सकेंगी।
– खातेगांव, कन्नौद जैसे नए इलाकों भोपाल से नसरुल्लागंज, तक जाना आसान होगा।
– लगभग 205 किमी लंबी नई ब्राड गेज रेल लाइन बिछाई जा रही है।
– दो नई सुरंगें बनाई जा रही हैं, जिसकी कुल लंबाई 9.88 किमी है।

Related Articles