
- जातिगत खींचतान, ग्रामीणों में आक्रोश…
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में जातिवाद का गढ़ माने जाने वाले रीवा में रौंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। यहां सीवर लाइन प्रोजेक्ट में काम करने वाले युवक के साथ गांव के ही युवक ने वहशियाना हरकत करते हुए उसकी चोटी उखाड़ दी। वजह, चोटी रखने वाला युवक यादव था। दबंग ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहाकि आज चोटी रखे हो, कल कथा करने जाओगे। मारपीट कर दबंग ने पीडि़त की सात साल पुरानी 12 इंच की चोटी उखाड़ दी। पुलिस का हाल यह है कि कार्रवाई करने की बजाय युवक को चोटी उसकी चोटी डस्टबिन में डलवाने में जुटी थी। इस मामले में रीवा जिले के बैकुंठपुर थाने में क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी रोहित यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त युवक ने दीपक पांडेय नामक युवक पर मारपीट, गाली गलौच और चोटी उखाडऩे के आरोप लगाए हैं। रोहित ने पुलिस को बताया कि वह सीवर लाइन प्रोजेक्ट में ड्राइवर और हेल्पर का काम करता है। छह दिन पहले बैकुंठपुर मुख्य मार्ग में सडक़ किनारे काम चल रहा था। जब वह मशीन में डालने के लिए पेट्रोल निकाल रहा था, तभी दीपक पांडेय पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। दीपक ने जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तेरा चेहरा देखकर लगता है तू छोटी जाति से है। तू चोरी कर रहा है और ब्राह्मण न होते हुए भी इतनी लंबी चोटी रखी है। तुझे चोटी रखने का कोई अधिकार नहीं है। उसने मेरे ऊपर पैर रखा और पूरी ताकत से उसकी चोटी खींच ली, जिससे चोटी उखड़ गई। इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और मारपीट करता रहा।
सरपंच ने दी आरोपी को चेतावनी
मझिगवां गांव के सरपंच राहुल सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इसे पूरे गांव को शर्मसार करने वाला बताया है। साथ ही आरोपी युवक और उसके परिवार को हिदायत दी है कि इस तरह का कृत्य दोबारा किया तो सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाएगा। सरपंच ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मगर पुलिस अभी भी विवेचना का ही दंभ भर रही है। इस मामले पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पीडि़त युवक का कहना है कि आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद वह थाने पहुंचा और मुंशी को पूरी घटना बताई। मुंशी ने पहले तो चोटी की बात टालने की कोशिश की।
