भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। साल के अंतिम पखवाड़े में नए साल के शासकीय अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। इन अवकाशों के दिनों को देखते हुए कहा जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों की नए साल में भी पौ बारह रहने वाली है। दरअसल सरकार द्वारा घोषित किए गए अवकाशों के दिनों की संख्या करीब एक सैकड़ा बताई गई है। नए साल में नियमित रूप से मिलने वाले अवकाश तो जारी रखे ही गए हैं, साथ ही विभिन्न त्योहारों और महापुरुषों की जयंती पर भी अवकाशों की घोषणा पूर्व की ही तरह की गई है। नए साल में भी हर सप्ताह शनिवार, रविवार को तो अवकाश रहने ही वाला है। इन्हें मिलाकर सरकारी तौर पर अगले साल 96 दिन अवकाश रहेगा। इस प्रकार करीब एक चौथाई साल छुट्टियों में ही बीत जाएगा। कई विभागों में तो और भी अवकाश रहेंगे। नए साल में कोर्ट में 96 दिन के अवकाश के अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश व शीतकालीन अवकाश भी मिलेगा। कोर्ट में नए साल के लिए मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल ने छुट्टियां घोषित कर दी हैं। रजिस्ट्रार जनरल द्वारा घोषित छुट्टियों की लिस्ट में रविवार और शनिवार के अवकाश के साथ ही अन्य विशेष अवकाश भी शामिल किए गए हैं। इनके अलावा एमपी उच्च न्यायालय ने कोर्ट में दिए जाने वाले ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश की तिथियां भी जारी कर दी हैं। रजिस्ट्रार जनरल ने मध्यप्रदेश की जिला न्यायपालिका के लिए 2024 के प्रस्तावित अवकाशों की सूची जारी की है। इसके अनुसार 2024 में जिला न्यायपालिका में 52 दिन रविवार, 12 दिन तृतीय शनिवार और 32 दिन विभिन्न पर्व और त्योहारों के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। इस प्रकार अगले साल 96 दिन अवकाश रहेगा।
					 
																  20/12/2023
									
				
				
										 0
															 181  
															  Less than a minute 
										
				
			You can share this post!

 
											 
											 
											