
- इंदौर के चर्चित केस पर शुरू हुई फिल्म की तैयारी
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अब फिल्म बनने जा रही है। पहले खबर थी कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इस पर फिल्म बना रहे हैं, लेकिन अब एसपी निंबावत इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। आमिर खान ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। फिल्म का नाम हनीमून इन शिलांग रखा गया है। राजा रघुवंशी के परिवार ने फिल्म को बनाने की मंजूरी दे दी है। 80 प्रतिशत शूटिंग इंदौर में डायरेक्टर एसपी निंबावत ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य बेवफाई जैसे अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। फिल्म का 80 प्रतिशत हिस्सा इंदौर में शूट होगा, जबकि 20 प्रतिशत शूटिंग मेघालय में की जाएगी। राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। हनीमून के दौरान 2 जून को राजा का शव शिलांग में मिला था। जांच में पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी। इंदौर की चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं, तो वहीं आज राजा के परिवार ने राजा रघुवंशी के परिवार मौत की लड़ाई लडऩे के लिए अनोखी पहले छेड़ दी है। परविवार अब अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई फिल्म के माध्यम से लडऩे जा रहा है। राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या ने देशभर में सनसनी फैलाई थी। अब इस मामले को लेकर परिवार ने एक बड़ा कदम उठाया है – राजा की जिंदगी और उसकी मौत से जुड़े सच को पर्दे पर लाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर कई सवाल आज भी अनसुलझे हैं। परिवार का मानना है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे ‘हनीमून’ के नाम पर अंजाम दिया गया। इसी वजह से फिल्म का नाम भी रखा गया है – हनीमून इन शिलांग।
फिल्म के निर्माण को लेकर अब सारी तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। राजा के भाई विपिन रघुवंशी और फिल्म निर्देशक के बीच कहानी को लेकर आखिरी बातचीत हो चुकी है। फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया गया है, जिसमें राजा की जिंदगी, उसका व्यक्तित्व, उसकी शादी और फिर हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी मौत को पूरी ईमानदारी से दिखाया जाएगा। डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम राजा के घर इंदौर पहुंच चुकी है और रघुवंशी परिवार के घर पर मौजूद है। वहां से राजा से जुड़ी सभी जानकारियां, तस्वीरें, दस्तावेज और परिवार के अनुभवों को इक_ा किया जा रहा है, ताकि फिल्म को असल घटनाओं के बेहद करीब रखा जा सके।
राजा के लिए न्याय की लड़ाई
परिवार का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि राजा के लिए न्याय की लड़ाई है। वे चाहते हैं कि जो सच्चाई अब तक नहीं सामने आई, वह इस फिल्म के जरिए जनता और कानून के सामने आए। राजा रघुवंशी की कहानी अब केवल इंदौर तक सीमित नहीं रहेगी। यह एक राष्ट्रीय बहस बनेगी और शायद न्याय के रास्ते पर एक मजबूत कड़ी भी। परिवार को उम्मीद है कि इस पहल से राजा को न्याय मिलेगा और समाज को एक नई जागरूकता।