– अंनतश्री वेयरहाउस परिसर में सैकड़ों क्विंटल अमानक मूंग पकड़ने का मामला

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम पडऱखा स्थित अंनतश्री वेयर हाऊस में मार्केटिंग सोसायटी द्वारा की जा रही मूंग की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी में अमानक मूंग खरीदकर शासन को करोड़ों का चूना लगाने वालों के विरुद्ध जिला कलेक्टर सोनिया मीना ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। लेकिन स्थानीय रूप से दोषियों पर कार्रवाई में हीलाहवाली की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पिपरिया एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव द्वारा मामले में 25 जुलाई को बनखेड़ी पुलिस को एक पत्र जारी किया गया था। बनखेड़ी कृषि विस्तार अधिकारी बृजलाल शाह उईके के माध्यम से भेजे गए। इस पत्र क्रमांक 1018 में कहा गया है कि अनंतश्री वेयर हाउस मामले में अवैध रूप से अमानक मूंग स्कंध को रखा गया था। यह मूंग समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में तुलवाई जा रही थी। इसके कारण गोदाम मालिक अटल राय निवासी दहलवाड़ा को एवं प्रबंधक वेयरहाउस को आरोपी बनाते हुए उक्त एफआईआर में इनका नाम जोड़ा जाए। नए आदेश के 3 दिन बीते जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई को लंबित रखा है।
एफआईआर में नाम जोड़े जाने में एक नाम का उल्लेख नहीं: सनस
जारी पत्र को लेकर बनखेड़ी टीआई विजय सनस का कहना है कि पत्र प्राप्त हुआ है। जिसको पुलिस जांच में लिया गया है। वही कृषि अधिकारी से जवाब-तलब किया गया है कि आखिर शाखा प्रबंधक कौन है। पत्र में शाखा प्रबंधक के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है। वहीं खरीदी गोदाम में हस्तक्षेप करने वाले अनाज व्यापारी अटल राय की मिलीभगत से संबंधित कागजातों की भी मांग भी की गई है। थाना प्रभारी सनस का कहना है कि कागजात प्राप्त होते ही दोनों का नाम एफआईआर में जोड़ दिया जाएगा। शिकायतकर्ता से एफआईआर के बाद से ही दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इनमें क्व वेयरहाउस का खरीदी अनुबंध, जप्ती समेत अन्य दस्तावेज शामिल हैं। जिनके आधार पर जांच होगी।
सांसद बोले- जो जैसा करेगा वैसा भरेगा
इस मामले में क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने पत्रकारों के सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मामले में दोषी कोई भी हो, सरकार किसानों के प्रति जिम्मेदार है, मूंग खरीदी योजना में पलीता लगाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। पत्रकारों ने पूछा की नेता अटल राय की भी इस पूरे प्रकरण में संलिप्तता है, क्या ऐसे में पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्यवाही करे पाएगी। सवाल पर सांसद ने कहा की कानून अपना काम कर रहा है, जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। सांसद ने आखिर में कहा कि गलत काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ता नहीं हो सकते लेकिन अगर कहीं
ऐसा होता है तो ये पार्टी के लिए भी और अन्य प्रकार से भी घातक सिद्ध हो सकता है इसलिए ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी में स्वीकार नहीं किया जाता है।
