अबान शकील ड्रग केस…इंदौर-भोपाल के हाई-प्रोफाइल चेहरे पुलिस के रडार पर

अबान शकील ड्रग केस

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। इंदौर पुलिस की जांच में एमडी ड्रग तस्करी के एक हाई-प्रोफाइल अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड भोपाल निवासी अबान शकील बताया जा रहा है, जो गोवा, मुंबई, दिल्ली, इंदौर और भोपाल सहित कई बड़े शहरों में एस्डी ड्रग्स की सप्लाई करता था। इवेंट मैनेजमेंट की आंड़ में चल रहे इस नेटवर्क में युवतियों को पैडलर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था, जिन्हें मोटे कमीशन और फ्री ड्रग का लालच दिया जाता था। अबान क्री निशानदेही पर पुलिस ने दो युवतियों सहित बाबा शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अबान चार से पांच राज्यों में सक्रिय था।
इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में ड्रग पार्टियां
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा शर्मा, अलीना मसीह और नेहा इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे। इसी आड़ में ये लोग हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टियां ऑर्गनाइज करते थे। इन पार्टियों में एंट्री फीस 10 से 15 हजार रुपए तक रखी जाती थी, जहां रईस युवाओं को थी। यह काम अबान कराता था।  आरोपियों ने कबूल किया कि गोवा सहित कई राज्यों के पब, बार और क्लबों में 10 हजार रुपए प्रति ग्राम की दर से एमडी ड्रग्स सप्लाई की जाती थी। पुलिस अब ड्रग सप्लाई के सोर्स की जांच कर रही है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी संभव है।

Related Articles