हेमंत खंडेलवाल की पदाधिकारियों को खरी-खरी

हेमंत खंडेलवाल
  • राजधानी नहीं फील्ड में रहें पदाधिकारी

गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक की और साफ-साफ शब्दों में निर्देश दिया कि राजधानी भोपाल में रहने की बजाय पदाधिकारी फील्ड में रहें। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार से राजनीति में मैं अकेला हूं, भाजपा ही मेरा परिवार है। हम सभी को मिलकर संगठन को और मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि वह भी एक सामान्य कार्यकर्ता हैं और अध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे हैं। खंडेलवाल ने पदाधिकारियों को टिप्स दिया किया सांसद-विधायकों के साथ शनिवार-रविवार को बैठकें रखें। ये बैठकें जल्द शुरू करें। मन की बात के बहाने हमारी बूथ की बैठक भी हो रही है। इसलिए इसे गंभीरता से करें। हर जिला कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम जरूर बनाएं। सत्ता-संगठन में तालमेल रखें।
जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जिलाध्यक्ष, प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक में अपनी प्राथमिकताएं बताने के साथ पदाधिकारियों को एडवायजरी भी जारी कर दी। उन्होंने दो टूक कह दिया कि ज्यादा से ज्यादा प्रवास करें। कुछ प्रदेश पदाधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग काम तो पूरे प्रदेश का संभालते हैं, लेकिन सातों दिन भोपाल में ही दिखते हैं। कुछ मोर्चों के पदाधिकारी तो 4-5 दिन प्रदेश कार्यालय में रहते हैं। जिनके पास जहां जो दायित्व है, उन्हें वहां वक्त देना चाहिए। मोर्चों के अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों को सातों दिन कार्यालय में रहने की कोई जरूरत नहीं है। अपने प्रवास के कार्यक्रम बनाएं और कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय रहें। जिलाध्यक्षों को पीए और स्टाफ के भरोसे न रहकर सांसदों-विधायकों के घर जाकर बिना एजेंडे के लगातार संवाद बनाए रखना चाहिए। ताकि कार्यकर्ताओं और जनता के बीच यह संदेश जाए कि सत्ता और संगठन में समन्वय है। जिला कार्यालय में भी विधायकों और सांसदों को बुलाएं।
मेरे नाम पर किसी के झांसे में मत आना
खंडेलवाल ने कहा कि मेरे परिवार से मैं अकेला राजनीति में हूं। कोई भी खुद को मेरा नजदीकी बताकर लुभाए तो झांसे में मत आना। मेरा नाम लेकर कोई कुछ कहे तो भी भरोसा नहीं करना। मैं पार्टी लाइन से अलग नहीं रहता, इसलिए मेरे नाम पर किसी को भी एंटरटेन न करें। भाजपा ही मेरा परिवार है, आप लोग ही मेरे सहयोगी हैं। खंडेलवाल ने जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए 25 जुलाई की डेडलाइन तय कर दी है। सभी जिलाध्यक्षों को 25 जुलाई तक हर हाल में कार्यकारिणी के नाम भोपाल भेजने को कहा है। इसके बाद संभागवार बैठकें कर इसे फाइनल किया जाएगा। इसके साथ ही नगरीय निकायों में एल्डरमैन, नोटरी, कॉलेजों में जनभागीदारी, अदालतों में सरकारी वकीलों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश भी 25 जुलाई तक मांगी है। प्रदेश में बचे हुए मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति और मंडल की कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश जिलाध्यक्षों को दिए हैं।
संभागों के दौरे शुरू करेंगे प्रदेशाध्यक्ष
खंडेलवाल ने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश के साथ ही बताया कि जल्दी ही मैं संभागों के दौरे शुरू करूंगा। संगठन को सर्वोपरि बताते हुए खंडेलवाल बोले- हमें सरकार के साथ भी दिखना है और अपने काम पर भी फोकस रखें। केंद्र व राज्य सरकार (डबल इंजन) की योजनाएं जनता तक पहुंचाकर सभी को मुख्यधारा से जोडऩा है। जिला एवं मंडल स्तर पर जो अधूरे काम पड़े हैं उन्हें शीघ्र पूरे कराएं। इसके अलावा जिन जिलों में पार्टी का कार्यालय नहीं है वहां सर्वसुविधायुक्त भवन बनाने की दिशा में काम करें। वह बोले-महीने में एक बार जिला कोर कमेटी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठकें जरूर करें।
संगठन सर्वोपरि, राष्ट्र प्रथम हमारा ध्येय
प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि हम सभी एक विचारधारा के लिए कार्य करते हैं और राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ जनसेवा ही हमारा उद्देश्य है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संवाद, समन्वय और सतत संपर्क के माध्यम से पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। खण्डेलवाल ने मंडल व जिला स्तर पर लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, और जिन जिलों में पार्टी कार्यालय नहीं हैं वहां सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण की दिशा में तेजी से काम करने की बात कही। उन्होंने संगठन की समयबद्ध बैठकों जिला कोर कमेटी, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की मासिक बैठकें सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

Related Articles