
- युवराज के साथ मैनेजिंग कमेटी में यह नाम शामिल
- द सूत्र
द सूत्र ने 5 अगस्त को एक्सक्लूसिव खबर दी थी कि सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी एमपीसीए की कमान संभालने जा रही है। माधवराज सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब युवराज महानआर्यमन प्रेसीडेंट बनेंगे।
एमपीसीए में नई मैनेजिंग कमेटी के लिए नामांकन फार्म लेने की तारीख 29 अगस्त है और जमा करने की 30 अगस्त है। इसके पहले द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार मैनेजिंग कमेटी पदाधिकारियों के नाम तय कर लिए गए हैं और इसे अंदरूनी स्तर पर बता दिया गया है। औपचारिक तौर पर अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह 29 अगस्त शुक्रवार को नामांकन फार्म लेने के साथ साफ हो जाएगा।
महानआर्यमन प्रेसीडेंट और बाकी पद पर यह-
– प्रेसीडेंट- महानआर्यमन सिंधिया
– वाइस प्रेसीडेंट- विनित सेठिया
– सेक्रेटरी- सुधीर असनानी
– ज्वाइंट सेक्रेटरी- अरुंधति किरकिटे
– ट्रेजरार- संजीव दुआ
दादा, पिता और अब पोता
महानआर्यमन के तौर पर एमपीसीए को युवा प्रेसीडेंट मिलना लगभग तय हो चुके है। वह अभी ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिशएन के वाइस प्रेसीडेंट है और उनके कार्यकाल के दौरान ग्वालियर में दो बार एमपीएल (मप्र प्रीमियम लीग) का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है। वह एमपीएल के प्रमुख है। महानआर्यमन साल 2022 में एमपीसीए के लाइफ टाइम मेंबर बने थे, इसके बाद से वह लगातार एमपीसीए में सक्रिय है। वहीं ग्वालियर एसोसिएशन में अपनी भूमिका निभाकर उन्होंने बता दिया था कि वह इस पद के लिए तैयार हो चुके हैं।
इस संस्था में सबसे पहले उनके परिवार से दादा माधवराज सिंधिया ने प्रेसीडेंट पद संभाला और वह बीसीसीआई तक गए। उनके निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह कमान संभाली और उन्हें दो बार चुनाव का भी सामना करना पड़ा जिसमें उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को हराया था। इसके बाद अब प्रेसीडेंट पद पर सिंधिया परिवार से तीसरी पीढ़ी के तौर पर महानआर्यमन सिंधिया आ रहे हैं।
29 अगस्त को नामांकन लेंगे, 30 को भरेंगे
एमपीसीए ने 12 अगस्त को एजीएम की तारीख घोषित की थी और साथ ही चुनाव शेड्यूल भी जारी किया था। दो सितंबर को चुनावी एजीएम होना है। यदि हर पद के लिए सिंगल नाम रहे तो फिर चुनाव की नौबत नहीं आएगी और एजीएम में नई मैनेजिंग कमेटी की घोषणा हो जाएगी।
– 29 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 2 बजो तक नामाकंन फार्म लेने का समय।
– 30 अगस्त को सुबह साढ़े नौ से 11.30 बजे तक फार्म जमा करने का समय, फिर 12 बजे इन नामों का प्रकाशन।
– 31 अगस्त को नामांकन फार्म की स्कूटनी चुनाव अधिकारी द्वारा और नाम प्रकाशन।
– 1 सितंबर को नाम वापसी।
– 2 सितंबर को एजीएम, एक पद पर एक से अधिक नाम आने पर वोटिंग और फिर इसके बाद काउंटिंग व रिजल्ट।