सोने की नगरी बनेगा कटनी

सोने की नगरी
  • कटनी को अरबों की सौगात देकर सीएम ने कहा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी के बड़वारा में दो सांदीपनि स्कूलों समेत 233 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कटनी में सोने की खदान शुरू होने वाली है, इसके बाद कटनी देश की कनकपुरी के रूप में विख्यात होगा। माइनिंग कॉन्क्लेव के माध्यम से कटनी जिले में 56 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है। यहां व्यापार और व्यवसाय की संभावनाएं बढ़ रही हैं। जल्द ही यहां पीपीपी मोड पर सरकार नया मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी जिले में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स का भंडार है। अब यहां सोना मिलने की संभावना भी है। पन्ना में हीरे की तरह कटनी सोने की नगरी बनेगा और इसे कनकपुरी के नाम से जाना जाएगा। इससे क्षेत्र का न सिर्फ तेजी से विकास होगा, बल्कि क्षेत्र में ही रोजगार के नए-नए अवसर भी बनेंगे। कटनी के विकास की बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने और पुराने जलाशयों की मरमत की भी घोषणा कर कहा, यह कदम किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।
जबलपुर में शंकर शाह-रघुनाथ शाह को किया याद
 जबलपुर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर हुए समारोह में श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा, स्वदेशी की बात करेंगे तो विदेशियों की क्रूरता की याद आएगी। इसी से इस देश के कल्याण का रास्ता निकलेगा। सीएम डॉ. यादव ने कहा, हमें आदतें बदलकर स्वदेशी की भावना अपनानी होगी। इससे न छोटे व्यापारियों को मदद मिलेगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। गोंडवाना राज्य के राजा शंकर शाह व पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर सर्वोच्च बलिदान दिया। सीएम ने कहा, यह बलिदान पीढिय़ों तक याद रखा जाएगा। जन्म और मृत्यु एक बार ही आते हैं, पर देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद अमर रहते हैं। राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ऐसे ही शहीद हैं। उन्होंने कन्वेंशन सेंटर में स्वदेशी उत्पादों के मेले और प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्व-सहायता समूहों की लखपति दीदीयों के बनाए उत्पादों की सराहना की।

Related Articles