नामी हस्तियों के एकाउंट बनाकर भेज रहे फ्रेंड रिक्वेस्ट

एकाउंट
  • सोशल मीडिया फर्जीवाड़ा: महंगी न पड़ जाए नामी हस्तियों, नेता-अधिकारियों से ऑनलाइन दोस्ती

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आपके पास किसी बड़े नेता, आईएएस-आईपीएस अधिकारी अथवा नीता, मुकेश अथवा अनंत अंबानी जैसी नामी हस्तियों की ओर से सोशल मीडिया (फेसबुक) पर फेंड रिक्वेस्ट आया है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इस तरह की ऑनलाइन दोस्ती आपको महंगी पड़ सकती है। ठगी के अलग-अलग तरीके निकाल रहे। फ्रेंड और फॉलोअर बढ़ाने के शौकीनों के साथ-साथ ठग भी ऑनलाइन ठगी के अलग-अलत तरीके अपनाकर सोशल मीडिया के शॉकीन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
लक्की, रितु, रतनलाल भी अनंत अंबानी के फ्रेंड
अनंत अंबानी के नाम से कई फेसबुक – अकाउंट ट्रेंड हो रहे हैं। इनकी फेंड सूची में कुल 4900, दूसरे में 276, तीसरे में 344 लोग ही शामिल हैं। इसी तरह नीता अंबानी के फोटो के साथ उनके नाम से दर्जनों फेसबुक अकाउंट हैं। जिनमें 722, 1000, 416, 02, 129 की संख्या में फेंड हैं। खास बात यह है कि इन फेसबुक अकाउंट से चाय की गुमटी, सब्जी और फल का ठेले लगाने वाले लक्की, रितु, रजनलाल, रवि, मथुरा प्रसाद जैसे लोगों को भी हर दिन फेंड रिक्वेस्ट भेजे जा रहे हैं। भोपाल सहित मप्र के कुछ लोग इस फ्रेंड सूची में शामिल भी हुए हैं। हालांकि अधिकांश लोग फेंड रिक्वेस्ट अस्वीकार कर रहे हैं। लेकिन खरबपति कारोबारी का फेंड रिक्वेस्ट देखकर कुछ लोग इन्हें स्वीकार भी कर रहे हैं। मप्र में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा के कई अधिकारियों के फर्जी फेसबुक अकाउंट प्रचलन में हैं।
भोपाल में फेसबुक दोस्ती की ठगी के कई मामले
1 मई 2025: 25: सुहानी शर्मा नाम की महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर वरिष्ठ अधिवक्ता से 78.25 लाख की ठगी।
अगस्त 2024: मंडीदीप (रायसेन) निवासी 32 साल के राहुल समर्मा से रितिका शर्मा बनकर 12 लाख की ठगी।
जून 2025 : निशा जैन नाम से फेसबुक आईडी बनाकर इरशाद खान ने 490 लोगों को ब्लैकमेल की की ठगी।
जून 2025: एम्स भोपाल के पूर्व डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसे मांगे।
दिसम्बर 2024: भोपाल पुलिस के नाम की फर्जी आईडी बनाकर फर्जी कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा फर्नीचर बेचने के नाम पर 45 हजार की ठगी, छह आरोपी गिरफ्तार।
जानवरी 2020 में भोपाल काइम को गिरफ्तार किया था। युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसाया और 30लाख ठगे।
कौन बना रहा यह फर्जी फेसबुक अकाउंट !
फेसबुक अथवा एक्स (ट्वीटर) पर फर्जी अकाउंट बनाकर, उस पर हस्तियों अथवा सुंदर महिला-युवती का फर्जी फोटो लगाकर ठगी के लिए भी उपयोग किए जा रहे हैं। इसी प्रकार सोशल मीडिया पर मित्र और फॉलोअर की सूची बड़ी करने के लिए भी कुछ लोग इस तरह के फर्जी अकाउंट का उपयोग करते हैं। इसके माध्यम से वे फेसबुक पर लाइक्स, शेयर, व्यूज बढ़ाते हैं। इसके लिए संबंधित हस्तियों के समय-समय पर मीडिया सोशल मीडिया रप जारी होने वाले फोटो-वीडियो भी इन अकाउंट पर शेयर किए जाते हैं।

Related Articles