पूर्व मंत्री कुसमारिया बोले- हम बुजुर्ग जरूर हैं पर कमजोर नहीं

कुसमारिया
  • 75 साल में रिटायर संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया ने संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के 75 साल में रिटायरमेंट संबंधी बयान पर कहा है कि हम बुजुर्ग जरूर हैं लेकिन कमजोर नहीं। मीडिया से चर्चा में वह बोले अनुभवी और बुजुर्गों की अपनी अहमियत है, मां-बाप को क्या कचरे में डाल दोगे? उनकी सलाह से चलने की जरूरत है। भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक के बाद कुसमारिया ने नए प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल के संगठन कौशल की तारीफ की।
उन्होंने बताया- मैंने उनके पिता विजय खंडेलवाल के साथ वर्षों तक काम किया है। उनसे हमारे अच्छे संबंध थे। पूर्व मंत्री से जब 75 साल में रिटायरमेंट संबंधी सवाल किया गया तो वह बोले हम कोई कमजोर आदमी नहीं। हमें यदि कोई काम सौंपा है तो हम कर रहे हैं। जो भी जवाबदारी देंगे उसे करेंगे और नहीं भी देंगे तो भी पार्टी का काम करेंगे। यह हमारा निर्णय है हमने पूरा जीवन पार्टी को दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं चाहे जिम्मेदारी दें या नहीं दें।

Related Articles