पूर्व नेता प्रतिपक्ष की कोठी मामले में फैसला सुरक्षित

गोविंद सिंह परिवार

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। भिंड जिले के लहार के पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह परिवार के लालसिंह पैलेस से सरकारी रास्ता अवरुद्ध होने के मामले में उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला सुरक्षित कर दिया है। फैसला आते ही इसमें आगामी कार्रवाई शुरू हो जाएगी। मामला लहार नगर के वार्ड 12 स्थित मेन रोड पर डॉ. गोविंद सिंह परिवार की कोठी से जुड़ा है। स्थानीय लोगों ने इस कोठी में सरकारी सस्ता अवरुद्ध होने की शिकायत की थी। शिकायत पर जुलाई 2024 में तहसील कार्यालय द्वारा सीमांकन कराया गया था। सीमांकन की रिपोर्ट में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण सामने आया सीमांकन को चुनौती देते हुए डॉ. गोविंद सिंह के परिजन पहले हाईकोर्ट गए, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। इसके बाद अमित प्रताप सिंह व गजेंद्र सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम निर्णय स्थानीय राजस्व कोर्ट को सौंपा। इसी के तहत राजस्व कोर्ट, लहार में अपील दायर हुई।

Related Articles