
- केंद्रीय सरकार ने ईएलआई योजना को दी मंजूरी, 2 साल में 3.5 करोड़ जॉब देने का लक्ष्य
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
केंद्र सरकार ने अभी एक दिन पहले प्रोत्साहन ईएलआई योजना को मंजूरी दी है। इस योजना से अकेले मप्र में अनुमानित 10 लाख ऐसे बेरोजगारों को लाभ होगा, जो नौकरी की तलाश में निजी कंपनियों में जाएंगे। इस योजना का लाभ अगले दो वर्षों तक मिलेगा। नौकरी पर रखने वाले नियोक्ता को भी इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सकेगा। यह योजना एक अगस्त 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा।
पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन
पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए, इस भाग में एक 10 हजार रुपए तक दो किस्तों में दिया जाएगा। एक लाख रुपए तक के वेतन वाले कर्मचारी होने की सेवा के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने की सेवा और कर्मचारी की ओर से वित्तीय साक्षरता पूरा करने के बाद दिया जाएगा। बचत की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन का एक हिस्सा एक निश्चित अवधि के लिए जमा खाते के बचत साधन में रखा जाएगा। कर्मचारी इसे बाद में निकाल सकेंगे।
योजना के दो भाग
ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत, जहां पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का वेतन (15,000 रुपए तक) मिलेगा, वहीं नियोक्ताओं को अतिरिक्त रोजगार पैदा करने के लिए दो साल के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा, साथ ही विनिर्माण क्षेत्र के लिए दो साल के लिए विस्तारित लाभ दिया जाएगा। ईएलआई योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं के पैकेज के हिस्से के रूप में की गई थी, जिसका कुल बजट परिव्यय 2 लाख करोड़ रुपए है। इस योजना के दो भाग है, जिसमें भाग ए पहली बार आवेदन करने वालों पर केंद्रित है। जबकि भाग बी नियोक्ताओं पर केंद्रित है।
युवाओं को क्या फायदा होगा?
अगर कोई युवा पहली बार नौकरी करता है, तो सरकार उसे 15,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी। यह राशि दो हिस्सों में दी जाएगी – पहली किस्त नौकरी जॉइन करने के 6 महीने बाद, और दूसरी 12 महीने पूरे करने के बाद। यह सुविधा उन कर्मचारियों को भी मिलेगी जिनकी मासिक सैलरी 1 लाख रुपए तक है। जो कंपनियां ज्यादा लोगों को नौकरी देंगी, उन्हें भी सरकार की ओर से मदद मिलेगी। ऐसे कंपनियों को हर कर्मचारी के लिए 3,000 रुपए प्रति माह प्रोत्साहन मिलेगा और यह सुविधा 2 साल तक जारी रहेगी।
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ कोई भी बेरोजगार व्यक्ति ले सकता है, क्योंकि इसके लिए अभी कोई विशेष योग्यता तय नहीं की गई है। यानी नौकरी मिलने के बाद सभी पात्र लोग योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
ईएलआई योजना से क्या होगा फायदा
सरकार का दावा है कि यह योजना देश में औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देगी, संगठित क्षेत्र में काम करने वालों की संख्या बढ़ेगी और कंपनियों को अतिरिक्त मानव संसाधन जोडऩे में आर्थिक मदद मिलेगी। इसके साथ ही युवाओं को वित्तीय साक्षरता, बचत की आदत और औपचारिक सामाजिक सुरक्षा तंत्र से जुडऩे का अवसर भी मिलेगा।