मध्यप्रदेश को फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टीनेशन बनाने पर फोकस

  • सीएम ने कहा- भोपाल, इंदौर, उज्जैन को बांधवगढ़, खजुराहो से कनेक्ट करेंगे

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मप्र में अब भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों को बांधवगढ़, मांडू, खजुराहो पर्यटक स्थलों से सीधे कनेक्ट करने जल्द हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। साथ ही एकता कपूर, गजराज राव व रघुवीर यादव जैसे फिल्म कलाकार शूटिंग और पर्यटन से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए मप्र के साझेदार बनेंगे। सीएम शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए एमपी ट्रेवल मार्ट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने घोषणा की कि अब हर साल राजधानी में 11 से 13 अक्टूबर के बीच एमपी ट्रैवल मार्ट का आयोजन होगा। सीएम ने कहा कि ग्वालियर और रीवा में हुई टूरिज्म कॉन्क्लेव में 6500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जबकि पहली बार हो रहे एमपी ट्रैवल मार्ट में कुल 3665 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। ये प्रस्ताव निवेश से ज्यादा मप्र के प्रति बाहर से आने वालों का विश्वास दिखाते हैं। मप्र 1 रुपए से भी कम में आयुष्मान योजना से जुड़े लोगों को हेलीकॉप्टर यात्रा का मौका दे रहा है। डॉ. यादव ने कहा कि एकता कपूर ने मप्र के साथ एमओयू किया है। वो आने वाली फिल्मों कि शूटिंग प्रदेश में करेंगी।
रोजगार के लिए कदम
एमओयू मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के बीच हुआ है। इसकी मदद से मप्र में विरासत, पुरा संपदा को हम दुनिया तक पहुंचाएंगे। इससे टूरिज्म बढ़ेगा और लोगों को रोजगार मिलेंगे। सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नर्मदा क्रूज परियोजना के लिए मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मप्र पर्यटन बोर्ड द्वारा पांच कंपनियों जंगल कैंप्स इंडिया, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वक्र्स लिमिटेड, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड, एब्सोल्यूट टेक मैनेजमेंट एलएलपी, एब्सोल्यूट टेक मैनेजमेंट एलएलपी, सेइना इंफोटेनमेंट प्रा. लि. इंदौर, तथा मेसर्स एच्ट को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस प्रदान किए।
भारत में फिल्म शूटिंग का बड़ा केंद्र बनेगा हमारा मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मध्य प्रदेश ट्रेवल मार्ट के अवसर पर पर्यटन क्षेत्र के निवेशकों, फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, निवेश को आकर्षित करना और मध्यप्रदेश को एक प्रमुख फिल्म शूटिंग व वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म जगत और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।  बैठक में फिल्म निर्माता एकता कपूर, अभिनेता गजराज राव और रघुवीर यादव, स्पेनिश फिल्म कमीशन से लारा मोलिना और फिल्म निर्माता अन्ना सौरा उपस्थित रहीं।
एमपी जैसा पर्यटन का वातावरण पूरे देश में नहीं: शेखावत
अवसर था मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट कांफ्रेंस का शुभारंभ केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कर रहे थे पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह भी कह रहे थे कि, पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश से अच्छा कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां सर्वाधिक संभावनाएं पर्यटन की दिखाई पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि, मप्र देश में एक ऐसा राज्य है जहां हर कोई आना चाहता है। गजेन्द्र शेखावत ने कहा कि, केन्द्र सरकार की ओर से मप्र में पर्यटन विकास को लेकर जिस प्रकार के सहयोग की जरूरत है उसमें कोई भी कमी नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावा किया कि, मप्र अब सिर्फ़ अपने ऐतिहासिक राज महलों तथा विरासत में मिले किलों, अद्भुत झरनों और सांस्कृतिक विरासत के लिए नहीं, बल्कि फिल्म शूटिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए भी देश का नया केंद्र बनने जा रहा है।
वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की पहल
मप्र की ब्रांडिंग वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ ट्रैवल वेडिंग प्लानिंग और इवेंट मैनेजमेंट क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भी बात की। इस चर्चा में फ्यूचर्स, यात्रा डॉट कॉम, इंडियन गोल्फ टूरिज्म एसोसिएशन, जाने माने शेफ मंजीत गिल, लाफ्लोरेंस वेडिंग, वेडिंग चैप्टर्स आदि के प्रतिनिधि थे। होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, जेट सर्व एविएशन, पोस्ट कार्ड होटल्स, ट्रेजर ग्रुप, द मालवा क्लब एंड रिजॉर्ट आदि ने हिस्सा लिया।
हर साल 90 हजार नौकरियां
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मप्र ने डेढ़ साल में नीतियों से अपनी अपार पर्यटन संभावनाओं को भुनाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पर्यटन में हर 100 करोड़ के निवेश से 90 हजार नौकरियां पैदा होती हैं।

Related Articles