भोपाल में फिल्माई ‘होमबाउंड’ फिल्म का ऑस्कर में नॉमिनेशन

होमबाउंड

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्य प्रदेश ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सिनेमा मंच पर अपनी छाप छोड़ी है। भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में फिल्माई गई फीचर फिल्म होमबाउंड को 98वें अकादमी अवॉड्र्स (ऑस्कर 2026) की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। गतवर्ष लापता लेडीज भी ऑस्कर में नामांकित हुई थी। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताते हुए फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि होमबाउंड का चयन न केवल फिल्म जगत बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की फिल्म पर्यटन नीति 2025 ने सिंगल विंडो सिस्टम, पारदर्शी प्रक्रियाओं और आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहनों के जरिए फिल्मांकन को आसान बनाया है। फिल्म होमबाउंड का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। यह उनकी पांचवीं फिल्म है जो मध्य प्रदेश में शूट हुई। निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सफलता प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और कला के प्रति समर्पण को दर्शाती है। यह उपलब्धि प्रदेश के युवा फिल्मकारों को भी प्रेरित करेगी।
नई टूरिज्म पॉलिसी ने फिल्मांकन किया आसान
मध्य प्रदेश की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी ने निर्माता-निर्देशकों का काम आसान किया है। सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान हुई है, वहीं सब्सिडी से निर्माता-निर्देशकों को प्रोत्साहन मिला है। मध्य प्रदेश की फिल्म टूरिज्म पॉलिसी के बाद प्रदेश में 350 से अधिक फिल्में और वेबसीरीज शूट हो चुकी हैं। अब तक 12 हिंदी फिल्मों, 1 तेलुगु फिल्म और 6 वेब सीरीज को 24 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय अनुदान दिया जा चुका है। भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

Related Articles